फोटो संख्या: 21फोटो कैप्सन: जमालपुर में अतिक्रमण प्रतिनिधि, जमालपुर लौह नगरी जमालपुर की सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क के दोनों ओर कब्जा जमा लेने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इसके कारण आने-जाने वाले तमाम वाहनों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना ही पड़ता है. जमालपुर शहर के सदर बाजार क्षेत्र की सड़कें अपेक्षाकृत अधिक अतिक्रमित हो चुकी है. जमालपुर स्टेशन से 6 नंबर गेट तक जाने वाली सड़क पर दोनों ओर सब्जी वालों का कब्जा बना रहता है. जिसके कारण सड़क की आधी चौड़ाई कम हो जाती है. यदि विपरीत दिशा से दो वाहन आ जायें तो वहां जाम लगना निश्चित हो जाता है. रेलवे स्टेशन से बराट चौक के बीच दोनों ओर अतिक्रमण से राहगीर परेशान हंै. निचली सड़क का सदर बाजार मार्ग भी अतिक्रमणकारियोें की चपेट में है. लगभग 15 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों का स्थायी या अस्थायी ढांचा इसे पतली गली बनाकर रख दिया है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को तब होती है जब स्कूल के समय में कोई बड़ा वाहन नो-इंट्री अनदेखा कर शहर में प्रवेश कर जाता है तो स्कूली विद्यार्थी परेशान हो उठते हंै. उल्लेखनीय है कि गत दुर्गा पूजा के दौरान नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था और कई स्थानों से अतिक्रमण हटाये गये थे. किंतु समय बीतने के साथ उन स्थानों पर दुबारा अतिक्रमण कर लिया गया है. कई बुद्धिजीवियों ने नगर परिषद से एक बार फिर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कारवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
अतिक्रमण की चपेट में जमालपुर शहर
फोटो संख्या: 21फोटो कैप्सन: जमालपुर में अतिक्रमण प्रतिनिधि, जमालपुर लौह नगरी जमालपुर की सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क के दोनों ओर कब्जा जमा लेने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. इसके कारण आने-जाने वाले तमाम वाहनों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना ही पड़ता है. जमालपुर शहर के सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement