13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को परिवार, समाज व देश सेवा की दिलायी शपथ

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय वृंदावन गालिमपुर में चल रहे स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार, स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्काउट एवं गाइड […]

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय वृंदावन गालिमपुर में चल रहे स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार, स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्काउट एवं गाइड को परिवार, समाज एवं देश की सेवा के प्रति सर्मपण भावना की शपथ दिलायी गयी. राजकुमार राम ने छात्र-छात्राओं को स्वयं के प्रति सजग रह कर सेवा एवं प्रेम-भाव के साथ सहयोग तथा कठिन परिश्रम के माध्यम से समाज एवं देश को सजग-स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दिखाने के प्रति प्रेरित किया. श्रवण कुमार ठाकुर ने ने कहा कि स्काउट एंड गाइड स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. स्काउट एंड गाइड काफी अनुशासित रह कर कार्य करते हैं और हर आपदा के समय सहयोग प्रदान करते हैं. वरीय शिक्षक सुरेश पांडेय स्काउट एंड गाइड को चरत्रिवान बनने की प्रेरणा दी. मौके पर शारीरिक शिक्षक सह स्काउट शिक्षक विजय कुमार, सविता कुमारी, घनश्याम यादव, जयनंदन कुमार, विक्रम सिंह, नीतू कुमारी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें