फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जमालपुरराष्ट्रीय जनता दल को सुसंगठित करने के लिए कवायद आरंभ कर दिया गया है. पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को संगठित किया जायेगा. इस कड़ी में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का बिहार के तमाम 38 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन की योजना है. इसका शुभारंभ मुंगेर जिला से होगा. ये बातें राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने बुधवार को 6 नंबर गेट स्थित ओबीसी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के कार्यालय में कही. उन्होंने कहा कि मात्र 31 प्रतिशत वोट लेकर भाजपा ने देश में झूठ की खेती आरंभ कर दी है. चुनाव के पूर्व भाजपा ने युवाओं को सर्वाधिक लुभाया और उन्हें रोजगार दिलाने का सब्जबाग दिखाया, परंतु सत्ता संभालते ही उसके सुर बदल गए और अगले एक वर्ष तक बेरोजगारों की नौकरी पर पाबंदी लगा दी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकत को रोकने के लिए महागठबंधन का निर्णय लिया गया है जिसे आम जनों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है. विधि व्यवस्था से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद जदयू को मात्र समर्थन दे रहा है न कि सरकार में शामिल है. ऐसे में आम जन से जुड़े मामले या विधि व्यवस्था को लेकर वे सड़क पर भी उतरने को तैयार हैं. मौके पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम आजाद, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, प्रदेश महासचिव युगल किशोर राय, छात्र राजद के रंजीत यादव, विजय प्रसाद, महेश प्रसाद यादव, मनोज मंडल, प्रदीप विश्वकर्मा, अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक कुमार, देवराज रजक सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुंगेर से आरंभ होगा राजद का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन
फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : स्वागत करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि, जमालपुरराष्ट्रीय जनता दल को सुसंगठित करने के लिए कवायद आरंभ कर दिया गया है. पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं को संगठित किया जायेगा. इस कड़ी में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का बिहार के तमाम 38 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन की योजना है. इसका शुभारंभ मुंगेर जिला से होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement