13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि का शिक्षा पर ही करें खर्च : डीएम

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : राशि प्रदान करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के तहत जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया. उन्होंने इस योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी पास करने वाले 15 विद्यार्थियों के बीच […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : राशि प्रदान करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के तहत जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया. उन्होंने इस योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी पास करने वाले 15 विद्यार्थियों के बीच प्रति छात्रा 10-10 हजार रुपये चेक के माध्यम से दिया. मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी मुख्य रुप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना बना रखी है. खास कर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मिंस सहित कई प्रकार की योजना चला रखी है. ताकि पैसों के अभाव में शिक्षा बाधित नहीं हो सके. उन्होंने छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि इस राशि का उपयोग सिर्फ शिक्षा पर ही करे. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी ने कहा कि राशि प्राप्त करने वालों में मो. शबिर, मो. निजाम, गुलफ्शा प्रवीण, मो. तालीब, मो. चांद प्रवेज, मो. गुलशाद, मो. शाहिद, मो. इमरेज आलम, अफशाना, मो. फिरोज, प्रवेज हुसैन, तरन्नुम आरा, शाहजहां, अब्दुल्ला सहित 15 छात्र-छात्राएं शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें