11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते उपभोक्ता प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 31 के बिजली उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जुबली वेल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि जमालपुर-धरहरा रोड स्थित आर-2 एन ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होते रहता है. जिसकी सूचना […]

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते उपभोक्ता प्रतिनिधि , जमालपुर नगर परिषद जमालपुर के वार्ड संख्या 31 के बिजली उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को जुबली वेल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि जमालपुर-धरहरा रोड स्थित आर-2 एन ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब होते रहता है. जिसकी सूचना देने के बावजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षेत्र का बिजली तार भी जर्जर है. जबकि ट्रांसफॉर्मर 10 नवंबर से खराब पड़ा हुआ है. कनीय विद्युत अभियंता को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है. कई महीने पहले भी यह ट्रांसफॉर्मर खराब हुई थी. तब उपभोक्ताओं द्वारा चंदा इकट्ठा कर प्राइवेट मिस्त्री से ट्रांसफॉर्मर को रिपेयर कराया गया था. जेइइ व एइइ को खबर करने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर की न तो मरम्मत की गयी और न ही ओवर लोड वाले ट्रांसफॉर्मर को बदला गया. उपभोक्ता परेशान रहे और इस बार ट्रांसफॉर्मर भी पूरी तरह काम करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर शहरी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर बदली किये जाने के आदेश को जमालपुर के विद्युत अधिकारी अबतक ठेंगा दिखा रहे हैं. जिसके कारण इस प्रकार के प्रदर्शन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं. बाद में स्थानीय वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान की अगुआई में एक शिष्टमंडल ने सहायक विद्युत अभियंता से मिल कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में शिव नारायण साह, अनिल नायक, सुधीर साह, विजय कुमार साह, अशोक साह, मंजीत कुमार पासवान मुख्य रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें