मुंगेर : पुरबसराय ओपी पुलिस ने कमेला में छापेमारी कर अपराधी मो. आफताब उर्फ फक्कर को गिरफ्तार किया.
जिसके पास से एक देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. ओपी प्रभारी विश्वबंधु ने बताया कि आफताब पर मुफस्सिल, पुरबसराय ओपी, कोतवाली थाना में हत्या सहित कई मामले दर्ज है.