12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जी का जीवन किसी नदी की भांति था

चौसा : गांधी पुस्तकालय का सोमवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान वे वाचनालय, बापू चित्र दीर्घा, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली. इसके बाद पुस्तकालय परिसर में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन किसी नदी की भांति था. जिसमें कई […]

चौसा : गांधी पुस्तकालय का सोमवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान वे वाचनालय, बापू चित्र दीर्घा, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली. इसके बाद पुस्तकालय परिसर में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन किसी नदी की भांति था. जिसमें कई धाराएं मौजूद थी. उनके अपने जीवन में शायद ही ऐसी कोई बात रही हो जिन पर उनका ध्यान नहीं गया हो या फिर उन्होंने उस पर अपने विचारों को प्रकट नहीं किया हो.

आजादी की लड़ाई के साथ-साथ उन्होंने छुआ छूत उन्मूलन, हिंदू-मुस्लिम एकता, चरखा एवं खादी को बढ़ावा, ग्राम स्वराज का प्रसार, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा एवं परंपरागत चिकित्सीय ज्ञान के उपयोग सहित तमाम दूसरे उद्देश्यों पर काम करना जारी रखा था. उन्होंने पूरे देश की यात्रा भी की थी.
अपनी लोकप्रियता के साथ उन्होंने लोगों को कड़वी सच्चाई बताने का काम भी जारी रखा, हालांकि ऐसा करते हुये अलोकप्रिय होने का खतरा जरूर था. उन्होंने सत्य और अहिंसा की महानता को बताने की काफी कोशिशें की. हालांकि उनके ये दोनों प्रयोग बड़े स्तर पर नाकाम रहे लेकिन इससे कई लोगों के जीवन को नई दिशा मिली. उन्होंने पुस्तकालय परिवार से गांधी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया.
मौके पर साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने बापू कल, आज और कल पुस्तक भेंट की, जबकि पुस्तकालय के अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान ने उप समाहर्ता को पुस्तकाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने उदाकिशुनगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक प्रेम कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर पुस्तकालय के सचिव विनोद आजाद,अनिल पोद्दार,नवचयनित अंचल अधिकारी चंद्रजीत प्रकाश, जयप्रकाश मेहता, ओमप्रकाश मेहता, श्रीकांत मेहता, जवाहर चौधरी, आरिफ आलम,फूल शहीद,प्रभाषचंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें