11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने वाला तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 32 जिंदा कारतूस बरामद

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को एसटीएफ व जिला बल के जवानों ने लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें हथियार तस्कर, पूर्व नक्सली व नक्सलियों का एजेंट शामिल है. उसके पास से 32 जिंदा कारतूस, 1 खोखा व […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को एसटीएफ व जिला बल के जवानों ने लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें हथियार तस्कर, पूर्व नक्सली व नक्सलियों का एजेंट शामिल है. उसके पास से 32 जिंदा कारतूस, 1 खोखा व एक धातु के प्रभु ईशा मशीह का मूर्ति बरामद किया गया. डीआइजी मनु महाराज ने लड़ैयाटांड थाना पहुंच कर नक्सलियों से घंटों पूछताछ की. इसमें अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण खुलासा किया है.

32 जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

रविवार को एसटीएफ ने लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. जो सभी नक्सली संगठन से जुड़ा है और एजेंट के रूप में काम करता है. जिसमें एक मुफस्सिल थाना क्षेत्र का शंकरपुर निवासी हथियार तस्कर सुधीर यादव है, जबकि लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के घटवारी निवासी दिवाकर साह, गौरेया निवासी इंद्रदेव कोड़ा व तेधरा निवासी मनोज कोड़ा शामिल है. इसके कब्जे से नाइन एमएम का 32 जिंदा कारतूस, 1 खोखा व एक धातु की बनी प्रभु इशा मसीह का मूर्ति बरामद किया गया. बताया जाता है कि हाल ही में सुधीर यादव ने दो लाख मूल्य का हथियार व कारतूस इनलोगों के माध्यम से अरविंद यादव को आपूर्ति की थी. वह लंबे समय से नक्सलियों को हथियार व कारतूस सप्लाई करता था, जो 32 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

कहते हैं डीआइजी

डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार एसटीएफ एवं जिला पुलिस की ओर से कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक हथियार तस्कर व एक नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है, जबकि एक अपराधी का पिता नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. सभी के आपराधिक व नक्सली कनेक्शन की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें