मुंगेर : मुंगेर जिले में बड़े पैमाने पर जुये के अड्डे संचालित हो रहे हैं. चार दिन पूर्व ही जिले के जमालपुर मुख्यालय में पुलिस ने जुये के एक अड्डे का उद्भेदन किया था और वहां से दस जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. अब पुन: बुधवार की रात नयारानगर थाना पुलिस ने नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के समीप एक मकान में संचालित जुआ के अड्डे पर छापेमारी की.
Advertisement
छापेमारी में सात जुआरी गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर जिले में बड़े पैमाने पर जुये के अड्डे संचालित हो रहे हैं. चार दिन पूर्व ही जिले के जमालपुर मुख्यालय में पुलिस ने जुये के एक अड्डे का उद्भेदन किया था और वहां से दस जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था. अब पुन: बुधवार की रात नयारानगर थाना पुलिस ने नौवागढ़ी मस्जिद […]
जहां से सात जुआरियों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया. जबकि कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. जुआ के अड्डा से 2910 रुपये नकद, 2 पॉकेट ताश की गद्दी भी बरामद किया गया. सभी गिरफ्तार जुआरियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि नयारामनगर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मस्जिद कोड़ के समीप एक मकान में जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है. जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. इसी सूचना पर दलबल के साथ छापेमारी की गयी तो जुआ के अड्डा का उद्भेदन किया गया.
जुआ खेलते हुए मो भुट्टी, अंबिका प्रसाद सिंह, सुनील भगत, नवल मंडल, शैलेश कुमार, शंकर सिंह एवं मुस्लिम खां को गिरफ्तार किया गया. ये सभी नौवागढ़ी, बारिश टोला, सिघेश्वर टोला का रहने वाला है. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गयी और आधा दर्जन से अधिक जुआरी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि जुआ के अड्डा से 2910 रुपयेनगद, दो ताश की गद्दी बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement