मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के ढनमनी पाटम गांव में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर मंगलवार की रात हमला करने व अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा से भगाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
Advertisement
पुलिस पर हमला मामले में नौ नामजद, एक गिरफ्तार
मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र के ढनमनी पाटम गांव में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर मंगलवार की रात हमला करने व अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा से भगाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी नयारामनगर थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र पासवान के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें […]
यह प्राथमिकी नयारामनगर थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र पासवान के बयान पर दर्ज की गयी है. इसमें नौ लोगों को नामजद व 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने हमला करने के मामले में विनोदी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हमला मामले में आरोपित का पिता गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस जब आरोपित अनिल उर्फ बौना यादव को गिरफ्तार करने ढनमनी पाटम उसके घर पहुंची तो परिजनों ने विरोध कर दिया. कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गयी और भीड़ पुलिस पर पथराव करने लगी. इसमें पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और वायरलेस एंटिना टूट गया.
प्राथमिकी में अभियुक्त को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद किया गया है. इसमें पुलिस ने आरोपित बौना यादव के पिता विनोदी यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार को न्यायालय में उपस्थापन के उपरांत जेल भेज दिया गया.
कहते हैं एएसपी
एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमला करने के मामले में नयारामनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement