24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा @ 42 डिग्री सेल्सियस, आसमान से बरस रही आग

लू से बचना है तो रहें सावधान, वैशाख की चिलचिलाती धूप चढ़ रही परवान लू के शिकार होकर बीमार हो रहे लोग, कल से मौसम में बदलाव के आसार 3 मई को हल्की व 4 मई को झमाझम बारिश व आंधी की संभावना मुंगेर : पिछले तीन दिनों से वैशाख की चिलचिलाती धूप अब परवान […]

  • लू से बचना है तो रहें सावधान, वैशाख की चिलचिलाती धूप चढ़ रही परवान
  • लू के शिकार होकर बीमार हो रहे लोग, कल से मौसम में बदलाव के आसार
  • 3 मई को हल्की व 4 मई को झमाझम बारिश व आंधी की संभावना
मुंगेर : पिछले तीन दिनों से वैशाख की चिलचिलाती धूप अब परवान चढ़ने लगी है़ तपिश ऐसी है कि कुछ देर धूप में रहने पर ऐसा लगता है कि अब शरीर की चमड़ी झुलस जायेगी. दो मिनट भी धूप में खड़ा रहना पड़ जाये तो पहने हुए कपड़े पसीने से तर हो जाते हैं.
वहीं गर्म हवा के साथ चल रहे लू के प्रकोप से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. हाल यह है कि इस बार की गर्मी ने पिछले साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. ऐसे में आम जनों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे मौसम में लोग अटपटे खान-पान से डीहाइड्रेशन के भी शिकार होने लगे हैं.
कई लोग धूप व गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगे हैं. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 मई को आंधी व हल्की बारिश होने से मौसम के मिजाज में थोड़ी तब्दीली होने की संभावना है, साथ ही 4 मई को आंधी व झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. जिससे आम जनों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
धूप ऐसी कि चमड़ी झुलस जाये: पिछले तीन दिनों से इतनी कड़ी धूप हो रही है कि लोग सुबह के नौ बजे के बाद से ही अपने घरों से बाहर निकलने से कतराने लगते हैं. मंगलवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर कायम रहा.
दोपहर के वक्त धूप इतनी कड़ी थी कि कुछ देर धूप में खड़े रह जाने से मानो चमड़ी झुलस जाये. दोपहर के वक्त तेज धूप की वजह से सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी थी. शहर का एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है, किंतु दोपहर के वक्त कड़ी धूप के कारण सड़कें काफी खाली-खाली नजर आ रही थी.
गर्मी ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड: बीते तीन दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी ने पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वैसे तो पिछले साल 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी थी.
किंतु 30 अप्रैल 2018 को बारिश हो जाने के कारण अधिकतम तापमान का पारा लुढ़क कर 31 डिग्री सेल्सियस पर चला गया था और अगले एक सप्ताह तक फिर 40 डिग्री के आंकड़े को अधिकतम तापमान नहीं छू पाया था. किंतु इस बार 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि अपने आम में एक रिकॉर्ड है.
झुलसने लगे पेड़-पौधे: तपिश भरी इस गर्मी में आसमान से इस कदर आग बरस रहा है कि अब पेड़-पौधे भी झुलसने लगे हैं. खेते में लगे मकई के फसल चिलचिलाती धूप से इस कदर झुलसने लगा है कि जल्द ही इसमें सिंचाई नहीं की गयी तो पौधा सूख कर पीला हो जायेगा. वहीं सब्जियों के फसल का भी यही हाल है़
हालांकि किसान इस गर्मी के मौसम में सिंचाई करते-करते भी परेशान हो गये हैं. एक तरफ से फसल की सिंचाई होती है तथा दूसरे तरफ से खेत सूखते चला जाता है़ कुछ दिनों तक यही हाल रहा तो खास कर मकई के फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता है़
सावधानी बरतने की है जरूरत: इस बार गर्मी के मौसम में बीच-बीच में काफी परिवर्तन होते रहा. खास कर अप्रैल के महीने में कभी धूप, कभी बारिश व कभी तेज हवाओं के कारण तापमान में लगातार परिवर्तन होते रहा. किंतु पिछले तीन दिनों से तापमान में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है.
ऐसे में लोग जरा सी लापरवाही के चलते बीमार हो सकते हैं. चिकित्सकों की मानें तो गर्मी के मौसम में लोगों को खास कर अपने खान-पान और पहनावे का खास ख्याल रहना होता है़ इस मौसम में जितना अधिक हो सके पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए तथा फास्टफूड व मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए.
घर से बाहर निकलने से पहले भर पेट पानी जरूर पी लेना चाहिए, ताकि डीहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न न हो. धूप से बचने के लिए चेहरे व सिर को मोटे तौलिये से ढ़कना चाहिए तथ धूप चश्मा का प्रयोग करना चाहिए. वहीं लू से बचने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर आग में पकाये गये आम का शर्बत काफी लाभकारी सिद्ध होता है.
धूप चश्मे व छतरी की बढ़ी बिक्री
गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए चश्मा व छतरी काफी सहायक सिद्ध होती है़ यही कारण है कि इन दिनों बाजार में धूप चश्मे व छतरी की बिक्री काफी बढ़ गयी है़ बाजार में जहां 50-1200 रुपये तक का धूप चश्मा उपलब्ध है़ वहीं 70-300 रुपये तक की रंग-बिरंगी छतरियां खूब बिक रही है़
वैसे धूप से बचाव के लिए मोटे तौलिये की भी बिक्री जम कर हो रही है़ कई पुरुषों व युवाओं को इन दिनों तौलिये का उपयोग करते देखा जा रहा है. वहीं कई महिलाएं व युवतियां धूप से अपने चेहरे को बचाने के लिए दुपट्टे का प्रयोग करती नजर आ रही है.
लोग लगातार हो रहे लू व डिहाइड्रेशन का शिकार
तापमान में अचानक व्यापक पैमाने पर हुई बढ़ोतरी के कारण लोग लगातार लू तथा डिहाईड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. आग उगलने वाली इस चिलचिलाती धूप में जरा सी लापरवाही के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं.
लू के चपेट में आने से मंगलवार को भी कई लोग बीमार हो गये. जिन्हें निजी क्लिनिकों व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में भर्ती कटघर निवासी चांदमुनी देवी तथा काजल देवी ने बताया कि सोमवार को वोट डालने के लिए उन्हें काफी देर तक कड़ी धूप में ही लाइन में लगना पड़ा था.
जिसके कारण वे डिहाईड्रेशन की शिकार हो गयी. वहीं फरदा निवासी पार्वती देवी, संतोष कुमार मल्लाह व अनीता देवी ने बताया कि लू लग जाने के कारण उन्हें दस्त व उल्टी होने लगी. शहर के वासुदेवपुर निवासी कुलदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को वह काफी देर तक धूप में मतदान केंद्र पर रह गया. वहां से घर लौट कर उसने भोजन किया और मंगलवार की सुबह से उसे दस्त व उल्टी होने लगी.
कल से मौसम में आयेगा बदलाव, होगी बारिश
भले ही पिछले कुछ दिनों से तापमान का पारा काफी ऊपर चढ़ गया हो. लेकिन अब जल्द ही आम जनों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 मई को आसमान में बादल छाये रहने तथा हवा की गति में बढ़ोतरी होने की संभावना है जिससे मौसम में थोड़ी तब्दीली आ सकती है.
हालांकि 3 मई को जहां आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं 4 मई को आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. यदि ऐसा होता है तो एक बार फिर से मौसम सुहाना हो जायेगा. हालांकि बारिश होने के बाद उमस भी बढ़ेगी.
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम हवा की गति वर्षापात
1 मई 41 डिग्री से. 26 डिग्री से. 10 किमी/घं. —
2 मई 38 डिग्री से. 27 डिग्री से. 18 किमी/घं. 0.6 एमएम
3 मई 32 डिग्री से. 26 डिग्री से. 22 किमी/घं. 1.6 एमएम
4 मई 32 डिग्री से. 24 डिग्री से. 21 किमी/घं. 35 एमएम
5 मई 39 डिग्री से. 23 डिग्री से. 16 किमी/घं. —

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें