10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित रमनकाबाद में जला मिला वाहन, दहशत

खड़गपुर : बुधवार की अहले सुबह खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़की हथिया सड़क के रास्ते में नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के एक नंबर पुल के नहर में एक स्कॉर्पियो जली हुई मिली. वाहन तो पूरी तरह जल गया. लेकिन वाहन में रखा ऑनर बुक बच गया. जिससे वाहन मालिक का पता लगा. घटना की […]

खड़गपुर : बुधवार की अहले सुबह खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़की हथिया सड़क के रास्ते में नक्सल प्रभावित रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के एक नंबर पुल के नहर में एक स्कॉर्पियो जली हुई मिली. वाहन तो पूरी तरह जल गया. लेकिन वाहन में रखा ऑनर बुक बच गया. जिससे वाहन मालिक का पता लगा.

घटना की सूचना मिलते ही डीआइजी मनु महाराज ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. फिलहाल आग लगी या लगायी गयी इसका पता नहीं चल पाया है. जबकि चालक फरार बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि यह स्कॉर्पियो देर शाम इसी जगह खड़ी देखी गयी थी. लेकिन सुबह इसे नहर के नीचे दुर्घटनाग्रस्त और आग में पूरी तरह जला देखा गया. इस कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
चूंकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभाव वाला इलाका माना जाता है. इसलिए लोगों के बीच नक्सलियों के द्वारा स्कॉर्पियो में आग लगाने की चर्चा हो रही है. इस घटना के बाद लोगों में दहशतहै.
स्कॉर्पियो पुरानीगंज मुंगेर निवासी बालदेव मालाकार के पुत्र अजीत कुमार का बताया जा रहा है. दिलचस्प बात है कि आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जल गयी. लेकिन उसमें रखे सारे कागजात जिसमें ऑनर बुक, इंश्योरेंस के पेपर सहित अन्य जरूरी कागजात पूरी तरह से सुरक्षित मिले हैं. लोगों के बीच तरह-तरह के सवाल उभर रहे है.
कोई इसे नक्सल घटना बता रहा है तो कोई इसे इंश्योरेंस के चक्कर में गाड़ी में आग लगाना कह रहा है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन मालिक को सूचना दी. वाहन मालिक ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम ड्राइवर छोटू कुमार ने फोन कर बताया कि स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. इधर डीआइजी मनु महाराज, एएसपी अभियान राणा नवीन, डीएसपी पोलस्त कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. पुलिस नक्सली घटना से इंकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें