11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान नवटोलिया निवासी विनोद चौधरी (45) की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. गार्ड प्रभारी अनिल कुमार झा उसे लेकर मधुरापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक गये. डॉक्टर ने ब्रेन हैम्रेज होने की बात कहकर भागलपुर रेफर कर दिया. स्थानीय […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान नवटोलिया निवासी विनोद चौधरी (45) की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. गार्ड प्रभारी अनिल कुमार झा उसे लेकर मधुरापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक गये. डॉक्टर ने ब्रेन हैम्रेज होने की बात कहकर भागलपुर रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों की मदद से होमगार्ड जवान के परिजनों को जानकारी दी गयी. इसके बाद भागलपुर के ग्लोकल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विनोद चौधरी ने 1989 में होमगार्ड में ज्वाइन किया था. चार माह पूर्व ही भवानीपुर ओपी में प्रतिनियुक्ति हुई थी.
विनोद की मौत की खबर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि संजय सहनी, पंसस प्रतिनिधि रंधीर कुमार, समाजसेवी श्यामानंद गुप्ता, अरविंद चौधरी सहित इलाके से बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत हाेमगार्ड जवान के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया. भवानीपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार व एएसआइ शाहिद खान दलबल के साथ दिवंगत होमगार्ड जवान के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी.
विनोद चौधरी को दो पुत्री व दो पुत्र हैं. पुत्री श्वेता कुमारी (19) पटना में रहकर बीसीए कर रही है. छोटी पुत्री निकू कुमारी (17) बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है. पुत्र बाबुल कुमार (10) व गुडगुड (08 वर्ष) के हैं. पत्नी सुमति देवी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग : ग्रामीणों ने बताया कि विनोद चौधरी ही घर में एक मात्र कमाऊ सदस्य था. कुछ ही दिनों में बड़ी पुत्री की शादी करने वाला था. बुधवार को होमगार्ड जवान का दाह संस्कार बलाहा चकरामी गंगा घाट पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें