जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के पियानो पोखरा स्थित दुर्गा होटल के समीप एनएच 85 पर सोमवार को बाइक दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
Advertisement
बाइक के सामने घोड़े के आने से गिरी बाइक, एक की मौत
जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के पियानो पोखरा स्थित दुर्गा होटल के समीप एनएच 85 पर सोमवार को बाइक दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी वहीं बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के कोलुवां गांव निवासी राजकुमार राय बताया जाता है. […]
मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के कोलुवां गांव निवासी राजकुमार राय बताया जाता है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब बाइक सवार किसी काम को लेकर कोपा से दाउदपुर की तरफ जा रहे थे कि सामने अचानक सड़क पर आये घोड़े को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद बाइक पर सवार दोनों लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. इसमें राजकुमार राय की मौत हो गयी.
वहीं एक अन्य युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोपा थानाध्यक्ष देवानंद कुमार यादव ने घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
तेज रफ्तार ही बन रहा है दुर्घटना का कारण : सड़क पर आये दिन दुर्घटना का प्रमुख कारण तेज रफ्तार बन रहा है. सोमवार को भी पियानो पोखरे के समीप हुई दुर्घटना में बाइक की तेज रफ्तार होने की बात सामने आ रही है.
अचानक सड़क पर घोड़ा के आ जाने के कारण बाइक चालक जब तक बाइक को संभालता तब तक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी. इस कारण जहां बाइक सवार राजकुमार राय की मौत हो गयी वहीं उक्त बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement