मुंगेर : शहर के पटेल चौक एक नंबर ट्रैफिक स्थित फुटपाथ पर फल बेच रहे व्यवसायी दंपती को गुरुवार को नगर निगम के होमगार्ड जवानों ने कथित रूप से हफ्ता नहीं देने पर जम कर पीटा. जिसमें व्यवसायी दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दंपती की पहचान शहर के कासिम बाजार निवासी राजू साह व उसकी पत्नी अंजू देवी के रूप में किया गया है. मारपीट के दौरान वहां काफी भीड़ भी लग गयी.
Advertisement
फुटपाथी व्यवसायी दंपती को होमगार्ड जवानों ने पीट कर किया घायल
मुंगेर : शहर के पटेल चौक एक नंबर ट्रैफिक स्थित फुटपाथ पर फल बेच रहे व्यवसायी दंपती को गुरुवार को नगर निगम के होमगार्ड जवानों ने कथित रूप से हफ्ता नहीं देने पर जम कर पीटा. जिसमें व्यवसायी दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर […]
व्यावसायी राजू साह ने बताया कि 10 दिन पूर्व नगर निगम में प्रतिनियुक्त होमगार्ड का जवान तीन-चार लोगों के साथ आया था और उसे प्रतिदिन 50 रुपये देने की बात कही थी. किंतु उसने होमगार्ड जवान को हफ्ता देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद होमगार्ड जवान ने उसे धमकी दी थी कि दूसरे दिन से वह यदि फुटपाथ पर फल बेचते पाया गया तो उसकी पिटाई की जायेगी.
गुरुवार को वही होमगार्ड जवान फिर से तीन-चार लोगों के साथ उसके पास पहुंचा और रुपये का मांग करने लगा. रुपये नहीं देने पर होमगार्ड के जवान ने उसे वहां से अपने फल का डलिया उठा कर जाने को कहा. किंतु वहां से वह नहीं हटा, जिसके बाद उनलोगों ने व्यवसायी दंपती की जमकर पिटाई कर दी.
जिसमें व्यवसायी दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. तभी वहां से टाइगर मोबाइल गुजर रहा था. उसके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ तथा स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है. वे अपने स्तर से मामले का पता कर संज्ञान लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement