Advertisement
मुंगेर के सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा ने खरीदी थीं पांच एके-47, तस्कर शिक्षक समेत तीन धराये
मुंगेर : एके-47 के मामले में मुंगेर पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें पांच एके-47 खरीदने वाला मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया गया. वहीं, गया निवासी वारिसलीगंज में शिक्षक राजीव रंजन व उत्तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी आकाश कुमार को शेखपुरा […]
मुंगेर : एके-47 के मामले में मुंगेर पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें पांच एके-47 खरीदने वाला मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, गया निवासी वारिसलीगंज में शिक्षक राजीव रंजन व उत्तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी आकाश कुमार को शेखपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों कुख्यात हथियार तस्कर मंजर खा उर्फ मंजी का सहयोगी हैं. पुलिस ने नक्सल प्रभावित गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के सोयनविगा निवासी रामचरित्र सिंह के पुत्र राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है. सैकड़ों पिस्टल व 10 से 20 एके-47 की बिक्री कर चुके हैं.
इरफान ने बेची थी 20 एके-47, खरीदारों की तलाश
मुंगेर पुलिस के मिशन एके-47 को इरफान के रिमांड पर लेने व मो मोनाजिर हसन उर्फ लक्की की गिरफ्तारी से काफी बल मिला है. 29 अगस्त को मुंगेर पुलिस ने जमालपुर में तीन एके-47 हथियार के साथ मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. इमरान को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी को देख कर दो अन्य बेग जिसमें 6 एके-47 था उसे इरफान लेकर फरार हो गया था. अब तक उसने तीन लोगों को अकेले 20 एके-47 हथियार बेची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement