Advertisement
मुंगेर : विक्रमशिला बनी पहली एक्सप्रेस ट्रेन, जमालपुर स्टेशन होकर चलीं ट्रेनें
जमालपुर (मुंगेर) : 10 दिनों के बाद आखिर शनिवार की मध्य रात्रि से जमालपुर होकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया. दो दिन पहले यहां से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था, जबकि यहां लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 20 […]
जमालपुर (मुंगेर) : 10 दिनों के बाद आखिर शनिवार की मध्य रात्रि से जमालपुर होकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया. दो दिन पहले यहां से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ था, जबकि यहां लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 20 सितंबर से जमालपुर से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था.
10 दिनों की ऐतिहासिक बंदी के बाद यहां से गुजरने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन 12367 अप भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनी. इस ट्रेन को आकस्मिक रूप से भागलपुर के निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:15 बजे के बजाय मध्य रात्रि 23:00 बजे री शेड्यूल टाइम पर रवाना किया गया. बताया गया कि शनिवार 29 सितंबर की मध्य रात्रि से जमालपुर होकर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने की पूर्व में ही घोषणा की जा चुकी थी.
ऐसे में रविवार को यह ट्रेन रवाना हो पाती. इसके लिए मालदा रेलमंडल के सक्षम रेल अधिकारियों द्वारा आपातकालीन निर्णय लेकर शनिवार वाली विक्रमशिला ट्रेन को भी विलंब से ही सही परंतु अपने निर्धारित मार्ग में चलाने का निर्णय लिया गया. इस प्रकार अब जमालपुर होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनों का परिचालन अपने निर्धारित समय के अनुसार शुरू हो गया. इसके कारण प्लेटफॉर्म पर रौनक लौटने लगी है.
पूछताछ काउंटर से की जाने वाली उद्घोषणा शुरू कर दी गयी और स्टेशन के आस पास के दुकानदारों की जान में जान भी आ गयी. उल्लेखनीय है कि सीआरआरआई कार्य को लेकर जमालपुर से गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जबकि 35 ट्रेनों के रूट बदल दिये गये थे. वहीं 12 जोड़ी ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement