24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर रेल कारखाना में जल्द होगा इलेक्ट्रिक इंजन का काम : सुधीर कुमार

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर का कार्यकलाप बेहद संतोषप्रद है. यहां जमालपुर जैक और विभिन्न क्षमता वाली क्रेनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है. ऐसा ही रहा तो जल्द ही रेल इंजन कारखाना जमालपुर में इलेक्ट्रिक इंजन का काम भी होने लगेगा. ये बातें रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ट्रांसफॉर्मेशन) सुधीर कुमार […]

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर का कार्यकलाप बेहद संतोषप्रद है. यहां जमालपुर जैक और विभिन्न क्षमता वाली क्रेनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है. ऐसा ही रहा तो जल्द ही रेल इंजन कारखाना जमालपुर में इलेक्ट्रिक इंजन का काम भी होने लगेगा. ये बातें रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ट्रांसफॉर्मेशन) सुधीर कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना निरीक्षण के दरमियान यह पाया कि बहुत ही कम संसाधन में यहां उम्दा कार्य हो रहा है. कारखाना लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा जो कुछ भी यहां दिया गया है. उसमें और क्या कुछ इजाफा किया जा सकता है.
जमालपुर रेल कारखाना…
इस पर उन्होंने यहां के स्थानीय अधिकारियों से बात की है. फिलहाल जमालपुर कारखाना का नेतृत्व एक कुशल अधिकारी के हाथों में है, जो खुद भी कारखाने के विकास के बारे में अनेकों सुझाव दिये हैं. उन्होंने कहा कि कारखाने को वर्क लोड की कमी नहीं होने दी जायेगी. क्योंकि कोई संस्थान जब बेहतर काम करता है
तब उसे वर्क लोड लगातार मिलते रहता है. जरूरत है ईमानदारीपूर्वक करने की. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में एक लाख पदों पर पहले चरण में बहाली की जा रही है. जबकि दूसरे चरण में एक बार फिर बड़ी संख्या में बहाली की जायेगी. इस मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, कारखाना कार्मिक अधिकारी गुनाधर मंडल और सहायक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें