हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग गालिमपुर के पास की घटना
Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत लाठीचार्ज, पथराव, फायरिंग
हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग गालिमपुर के पास की घटना उग्र भीड़ को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने, सड़कों पर घंटों पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग गालिमपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. मृतक की पहचान लोहची ललियाडीह निवासी मनोज यादव […]
उग्र भीड़ को काबू करने में पुलिस के छूटे पसीने, सड़कों पर घंटों पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग गालिमपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. मृतक की पहचान लोहची ललियाडीह निवासी मनोज यादव के रूप में हुई. जो अपने ननिहाल में रहता था. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और लोहची के पास सड़क पर उतर आये. भीड़ को समझाने गयी पुलिस व ग्रामीणों आपस में उलझ पड़े और सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को 15 राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ा. हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने पुलिस फायरिंग से इंकार किया है. जबकि उन्होंने बल प्रयोग को स्वीकार किया.
आक्रोशित हुए ग्रामीण, वाहनों में की तोड़-फोड़ : मंगलवार की सुबह 10 बजे हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ गालिमपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच गये.
ट्रैक्टर के धक्के…
शव को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और घटनास्थल पर खड़ी ट्रैक्टर में तोड़फोड़ किया और आग के हवाले करने का प्रयास किया. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि मौके पर मौजूद शामपुर थानाध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों से न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि भीड़ में शामिल महिलाएं पुलिस से उलझ गयीं. भीड़ ने शामपुर पुलिस के वाहन में भी तोड़-फोड़ की और वज्रवाहन के टायर का हवा निकाल दिया. लगातार बिगड़ती जा रही स्थिति की सूचना पर खड़गपुर एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और पुलिस इंस्पेक्टर दल-बल के साथ पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया. भीड़ जहां एक तरफ मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं ट्रैक्टर मालिक को ढूंढ़ कर भीड़ को सुपुर्द करने की मांग पर अड़ गये. भीड़ अधिकारियों के सामने ही राज ट्रांसपोर्ट के छह बस एवं दर्जन भर निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
एसपी के पहुंचते ही बिगड़ी स्थिति, पुलिस ने की हवाई फायरिंग : स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन घंटे बाद एसपी डॉ गौरव मंगला पहुंचे. उनके पहुंचने के कुछ देर बाद स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गया. क्योंकि एसपी ने अपने अंगरक्षकों के साथ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जम कर लाठियां भांजी और लोगों को खदेड़ कर भगा दिया. लेकिन 10 मिनट के बाद ही प्रदर्शनकारी फिर एकजुट होकर पुलिस पर हमलावर हो गये. भीड़ द्वारा पुलिस पर जमकर पथराव किया गया. हमलावरों की आक्रमकता को देख खड़गपुर एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और लगभग 2 दर्जन से अधिक पुलिसबल भीड़ के हमले से बचने के लिए खड़गपुर की दिशा में दौड़ पड़े. भीड़ से बचने के लिए एवं भीड़ को भयाक्रांत करने के लिए लगभग 15 राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद भीड़ कुछ पीछे हटा. जिसके बाद सुरक्षाबल भीड़ पर टूट पड़ी और जमकर लाठियां चटकायीं. इस खदेड़ा-खदेड़ी में कई राहगीर और स्थानीय निर्दोष लोगों को भी चोटें पहुंची. बाद में पुलिस ने बलपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और मृतक के शव को वज्रवाहन पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर आयी.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की बात पूरी तरह से गलत है. जबकि ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement