मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला में कर्ज की राशि मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू का गला धारदार चाकू से रेत दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
Advertisement
कर्ज में दिये रुपये वापस मांगे, तो साढ़ू ने चाकू से रेता गला, पटना रेफर
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला में कर्ज की राशि मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने ही साढ़ू का गला धारदार चाकू से रेत दिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना […]
शहर के घोषी टोला निवासी शंभु यादव के पुत्र बबलू यादव ने बताया कि उसने पड़ोस में रह रहे अपने साढ़ू राजेंद्र यादव को घर खरीदने के लिए दो साल पूर्व 55 हजार रुपये दिया था. जिसके बाद वह उसे रुपये लौटाना नहीं चाह रहा था. बबलू ने बताया कि मंगलवार को वह अपने साढ़ू से कर्ज की राशि वापस मांगने गया था. इसी बात को लेकर राजेंद्र ने तेज धार वाले चाकू से उसका गला रेत दिया.
किसी तरह से बबलू उसके घर से जान बचा कर निकला. इसके बाद बबलू के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement