13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के खाते से ठग ने उड़ाये 45 हजार रुपये

टेटियाबंबर : प्राथमिक विद्यालय दढियार के शिक्षक के खाते से ठग ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. शिक्षक भैया राम टोला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय से लौटने के पश्चात भारतीय स्टेट बैंक शाखा हवेली खड़गपुर के एटीएम से रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति […]

टेटियाबंबर : प्राथमिक विद्यालय दढियार के शिक्षक के खाते से ठग ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. शिक्षक भैया राम टोला निवासी आनंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय से लौटने के पश्चात भारतीय स्टेट बैंक शाखा हवेली खड़गपुर के एटीएम से रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपका एटीएम बंद होने वाला है. आप एटीएम कार्ड पर अंकित नंबर को बताएं. इतना सुनते ही उसे एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. इसके अलावे भी जानकारी प्राप्त करता रहा. जिसके बाद मेरे मोबाइल पर राशि कटौती का मैसेज आने लगा और ठग ने 45 हजार रुपये उड़ा लिये. जब बैंक गया तो वहां बताया गया कि इस संदर्भ में यहां कुछ नहीं हो सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें