सफाई के लिए जिम्मेदार एनजीओ को डीएम ने दी चेतावनी
Advertisement
सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म आज से काम पर लौटेंगे कर्मी
सफाई के लिए जिम्मेदार एनजीओ को डीएम ने दी चेतावनी मुंगेर : नगर निगम मुंगेर के स्थायी सफाइकर्मी व एनजीओ सफाइकर्मी की दस दिनों से चली आ रही हड़ताल बुधवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया. अब गुरुवार से सभी सफाइकर्मी अपने काम पर लौट आयेंगे और निगम कार्यालय […]
मुंगेर : नगर निगम मुंगेर के स्थायी सफाइकर्मी व एनजीओ सफाइकर्मी की दस दिनों से चली आ रही हड़ताल बुधवार को जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया. अब गुरुवार से सभी सफाइकर्मी अपने काम पर लौट आयेंगे और निगम कार्यालय भी सुचारू रूप से चलेगा. विदित हो कि सफाईकर्मियों ने पिछले कई दिनों से निगम कार्यालय को भी ठप कर दिया था. फलत: पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी थी.
हुई दो पक्षीय वार्ता : हड़ताल खत्म कराने को लेकर समाहरणालय में प्रशासनिक स्तर पर दो पक्षीय वार्ता हुई. जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जहां नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक, महापौर रूमा राज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के बीच लंबी वार्ता हुई और आम सहमति से हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया. हड़ताली सफाईकर्मियों के विभिन्न मांगों पर जिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जहां सफाई कार्य में लगे एनजीओ को चेतावनी दी कि वे अनावश्यक रूप से शहर सफाई में व्यवधान न डालें. सरकारी भुगतान प्रक्रिया में विलंब स्वभाविक है. इसमें सहयोग करें. अन्यथा काम छोड़ दें. जिलाधिकारी के रूख को देखते हुए एनजीओ कर्मियों ने अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
अंतर वेतन भुगतान के लिए मिला एक करोड़ : निगम के स्थायी सफाईकर्मियों के अंतरवेतन भुगतान मद में एक करोड़ रुपये की राशि भुगतान करने का निर्णय लिया गया. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत मुंगेर नगर निगम को राज्य में प्रथम पुरुस्कार के रूप में 5 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है.
जिसमें निगम के सफाईकर्मियों के अंतरवेतन भुगतान मद में एक करोड़ की राशि दी जायेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि इसमें कुछ शर्तों के साथ राशि का भुगतान किया जायेगा. क्योंकि अबतक निगम कर्मियों के पे-फिक्शेसन का सत्यापन नहीं हो पाया है. इसलिए अंतर वेतन प्राप्ति के लिए उनसे शपथ पत्र लिया जायेगा. विदित हो कि सफाईकर्मियों के अंतरवेतनमान का मामला वर्ष 1997 से लंबित था. इसके साथ ही सफाईकर्मियों के इपीएफ भुगतान के संदर्भ में भी जिलाधिकारी ने निगम प्रशासन को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
दस दिनों से हड़ताल पर थे सफाईकर्मी
नगर निगम के स्थायी एवं एनजीओ सफाईकर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 16 अप्रैल से ही हड़ताल पर हैं. जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी और जगह-जगह कूड़ा-कचरा पसरा रहा. वहीं निगम कार्यालय में भी ताला लटका रहा. सफाईकर्मियों का आक्रोश इस कदर था कि कर्मियों के साथ बदस्लूकी तक करने लगे और आधे दर्जन कर्मियों को कालिक पोत दिया था. जिसके कारण कार्यालय कर्मी डरे-सहमे निगम के इर्दगिर्द भटकते रहते थे. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी. लेकिन सफाईकर्मियों के आक्रोश के आगे उसकी एक न चली और कर्मी का आंदोलन अनवरत चलता रहा.
अब प्रतिमाह होगी त्रिपक्षीय बैठक
जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने निगम एवं वहां के कर्मचारियों के बीच बार-बार उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए प्रतिमाह त्रिपक्षीय बैठक का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इस बैठक में निगम प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लेंगे और निगम के समस्याओं का प्रतिमाह मॉनीटरिंग किया जायेगा. ताकि अनावश्यक रूप से कोई परेशानी उत्पन्न न हो.
क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए दुर्गेश ने करायी थी गौरव की हत्या
दुर्गेश का सिर जख्मी करने पर गौरव को मिली मौत की सजा
बताया जाता है कि रहमतपुर गांव निवासी दुर्गेश सिंह दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का है. जबकि गौरव भी मनबढू किस्म का युवक था. किसी बात को लेकर दुर्गेश एवं गौरव में मारपीट हुई. जिसमें गौरव ने दुर्गेश का सर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद दुर्गेश गांव छोड़ कर चला गया. क्योंकि वह किसी से मार खाना अपनी तौहीन समझ रहा था और अपना वर्चस्व खोने का उसे डर था. इस कारण उसने सच्चिदानंद एवं अन्य दोस्तों के साथ मिल कर गौरव के हत्या की साजिश रची. दुर्गेश ने गौरव को उसके दोस्तों के माध्यम से मेला देखने के लिए बुलाया. जिसके बाद मौका देख कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे दुर्गेश का मंशा है कि क्षेत्र में उसका वर्चस्व कायम रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement