बेहतर करने के लिए टीम भावना से करना होगा काम, दूर होगी समस्याएं
Advertisement
राष्ट्रीय पटल पर स्थापित होगा मुंगेर विश्वविद्यालय : कुलपति
बेहतर करने के लिए टीम भावना से करना होगा काम, दूर होगी समस्याएं मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षक, छात्र व अभिभावकों के सहयोग से इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया जायेगा. 8 से 10 स्वतंत्र विभाग खोले जायेंगे और नये पाठ्यक्रम के साथ […]
मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो रंजीत कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षक, छात्र व अभिभावकों के सहयोग से इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया जायेगा. 8 से 10 स्वतंत्र विभाग खोले जायेंगे और नये पाठ्यक्रम के साथ बेहतर माहौल में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अभिषद् परिषद का गठन हो जायेगा और फिर विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से काम करेगी. वे सोमवार को मुंगेर पहुंचने पर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुलसचिव, वित्तीय परामर्शी व वित्त पदाधिकारी का पदस्थापन किया जायेगा. अभिषद् परिषद के गठन के साथ ही विश्वविद्यालय की पूरी व्यवस्था स्वत: सक्रिय हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए 48 पद स्वीकृत किये हैं. साथ ही आरंभिक आधारभूत के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि विश्वविद्यालय का काम शुरू हो सके. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के तहत संचालित सभी महाविद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाना और यहां के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. अपने स्तर पर इस विश्वविद्यालय को नंबर वन विश्वविद्यालय बनाने के लिए पूरी
राष्ट्रीय पटल पर…
कार्ययोजना तैयार कर ली है और फेज वाइज उसे अमलीजामा पहनाया जायेगा. राजभवन व राज्य सरकार के सहयोग से इस विश्वविद्यालय को शैक्षणिक क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय के तहत तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल 17 अंगीभूत कॉलेज तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बेगूसराय जिला अंतर्गत चार कॉलेज शामिल किये गये हैं जो शीघ्र मुंगेर विश्वविद्यालय के अंग होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement