14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने मैनेजर से लूटे 1.59 लाख रुपये

संग्रामपुर : सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर धनकुंडा मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की शाम भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन शाखा संग्रामपुर के सहायक मैनेजर सुमित कुमार से 1 लाख 59 हजार, 273 रुपये लूट लिया. घटना तब हुई जब वह राशि वसूल कर तारापुर जा रहे थे. इस मामले में संग्रामपुर थाना में अज्ञात अपराधियों […]

संग्रामपुर : सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर धनकुंडा मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की शाम भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन शाखा संग्रामपुर के सहायक मैनेजर सुमित कुमार से 1 लाख 59 हजार, 273 रुपये लूट लिया. घटना तब हुई जब वह राशि वसूल कर तारापुर जा रहे थे. इस मामले में संग्रामपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन शाखा संग्रामपुर में कार्यरत हैं.

गुरुवार को संग्रामपुर प्रखंड के बिरजपुर, कटियारी एवं पतघाघर से लाभुकों के साथ बैठक कर कलेक्शन के 1,55,473 रुपये लेकर तारापुर शाखा में जमा कराने जा रहा था. वह मोटर साइकिल की डिक्की में रुपया रख कर तारापुर की ओर जा रहा था. जैसे ही वह धनकुंडा मोड़ के पास पहुंचा कि संग्रामपुर की तरफ से पीछा कर रहे ग्लेमर मोटर साइकिल बी आर10यू 8083 पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया.

वाहन रुकते ही अपराधियों ने उसे पिस्तौल सटा दिया और बाइक की चाबी छीन ली. अपराधियों ने डिक्की में रखे कलेक्शन के 1,55,473 रुपया, एक सैमसंग टैब, एटीएम कार्ड,. उसके जेब में रखा उसका निजी 3800 रुपया व निजी सैमसंग मोबाइल छीन ली. सभी अपराधी लूट के बाद वापस संग्रामपुर की ओर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें