मुंगेर : पिछले 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान व सशक्तीकरण के लिए बड़े-बड़े सेमिनार किये गये तथा भव्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया़ किंतु ठीक एक सप्ताह के बाद समाज में महिला के सम्मान व सशक्तीकरण के दावे की पोल खुल गयी. आमजनों में अंधविश्वास का भ्रम पैदा कर दबंगों ने मां-बेटी को डायन बता कर इतनी पिटाई की कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी़ं गंभीर हालत में दोनों इलाज के लिए खुद से सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
Advertisement
डायन बता कर दबंगों ने मां-बेटी को पीटा, रेफर
मुंगेर : पिछले 8 मार्च को विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान व सशक्तीकरण के लिए बड़े-बड़े सेमिनार किये गये तथा भव्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया़ किंतु ठीक एक सप्ताह के बाद समाज में महिला के सम्मान व सशक्तीकरण के दावे की पोल खुल गयी. आमजनों में अंधविश्वास का भ्रम पैदा कर […]
धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह गांव निवासी विद्यानंद मंडल की पुत्री वंदना कुमारी गुरुवार को रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म भर कर जमालपुर से वापस घर लौट रही थी़ जैसे ही वह अपने घर के समीप पहुंची, वैसे ही पड़ोस के जोगो यादव के भांजे फुटना यादव उर्फ फुदन यादव ने उस पर लाठी से प्रहार कर दिया़ वंदना की चीख सुन कर उसकी मां मंजू देवी घर से भागी हुई उसके पास पहुंची. उसने बताया कि वंदना के सिर से खून बहता देख उसने फुदन से पूछा कि उसकी बेटी का क्या कसूर था जो उसे इस तरह बेरहमी से पीटा.
इसी बात पर फुदन ने उसके सिर पर भी लाठी से प्रहार कर दिया तथा कहा कि दोनों मां-बेटी को गांव से बाहर भगा देंगे, तुम दोनों डायन हो. काफी देर तक दोनों मां-बेटी की पिटाई होते रही, किंतु कोई भी उसे बचाने के लिए सामने नहीं आया़ गंभीर हालत में दोनों मां-बेटी खुद से ही अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement