10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर विवि के लिए 48 पद स्वीकृत एक जुलाई से शुरू होगा सत्र

बिहार के उच्च शिक्षा निदेशक के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने मुंगेर विवि के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में किया स्थलीय निरीक्षण मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय मार्च 2018 से काम करने लगेगा. इसे लेकर राज्य सरकार ने आधिकारिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार व भागलपुर विश्वविद्यालय […]

बिहार के उच्च शिक्षा निदेशक के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने मुंगेर विवि के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में किया स्थलीय निरीक्षण

मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय मार्च 2018 से काम करने लगेगा. इसे लेकर राज्य सरकार ने आधिकारिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार व भागलपुर विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय संयुक्त टीम ने बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज के होस्टल का निरीक्षण किया और यहां विश्वविद्यालय खोलने की अपनी सहमति जतायी. इस टीम में उच्च शिक्षा के निदेशक खालिद मिर्जा, बिहार स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार, भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शंभुनाथ चौधरी, इंजीनियर संजय प्रसाद मुख्य रूप से शामिल थे.
जल्द शुरू होगा भवन निर्माण का काम
टीम के अधिकारियों ने डीजे कॉलेज के पूर्वी भाग में स्थित होस्टल का गहन निरीक्षण किया
मुंगेर विवि के…
और प्रस्तावित मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए इस स्थल को उपयुक्त बताया. उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि हर हाल में सत्र 2018-19 की पढ़ाई एक जुलाई से मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत होनी है. इसके लिए विभाग द्वारा अग्रिम राशि भी पांच करोड़ रुपये आवंटित कर दी गयी है़ जल्द ही भवन निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय के लिए अधिकारियों व कर्मियों का पद भी स्वीकृत किया जा चुका है़
सत्रारंभ के दो माह पहले पदस्थापित हाेंगे अधिकारी-कर्मचारी : निदेशक उच्च शिक्षा ने बताया कि राज्य में खुलने वाले नये विश्वविद्यालय में शीघ्र कार्य आरंभ होने की संभावना है.
कामकाज के लिए पदों का सृजन कर दिया गया है, जिसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना, पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए प्रति विश्वविद्यालय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के 48-48 पदों की स्वीकृति मिल चुकी है. तीनों विश्वविद्यालयों के लिए कुल 144 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गयी. सत्र आरंभ होने के दो-तीन माह पूर्व से ही अधिकारी व कर्मचारी को यहां पदस्थापित कर दिया जायेगा, ताकि नये सत्र को आरंभ करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो़
7 एकड़ में होगा विश्वविद्यालय का कैंपस
उच्च स्तरीय टीम में शामिल उच्च शिक्षा निदेशक खालिद मिर्जा, बिहार स्टेट इंफ्रास्टक्चर के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार तथा भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम में शामिल रजिस्टार शंभूनाथ चौधरी, इंजीनियर संजय प्रसाद व इंटरनेशनल कॉलेज घोषैठ के सचिव आशुतोष कुमार एवं बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष मो सलाम 12:45 बजे आरडी एंड डीजे कॉलेज पहुंचे़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव द्वारा टीम के सदस्यों को कॉलेज के पूर्वी भाग में बने छात्रावास के समीप ले गये, जहां प्राचार्य ने बताया कि इस स्थान पर 10 एकड़ से भी अधिक भूमि है, जहां विश्वविद्यालय की स्थापना की जा सकती है़ इस पर निदेशक ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए 7 एकड़ भूमि की जरूरत है, इतने ही क्षेत्र में विश्वविद्यालय का पूरा कैंपस आसानी से शामिल हो जायेगा़ कॉलेज के प्राचार्य ने टीम को नक्शा के सहयोग से जमीन की उपलब्धता बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें