मुंगेर : मुंगेर में शराब माफिया इन महिलाओं को ढाल बना कर शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. इसमें अपनी पत्नी व साली को भी कारोबार में शामिल किया जा रहा है. बरियारपुर पुलिस ने जब एक संभ्रांत परिवार के पति-पत्नी को शराब के मामले में गिरफ्तार किया, तो यह बात तय हो गयी कि मुंगेर में गृहस्थी संभालने वाली महिलाओं को भी शराब कारोबार में शामिल कर लिया गया है. इससे पूर्व भी बरियारपुर पुलिस ने शराब के कारोबार में महिला को पकड़ा था.
जिसमें एक युवक ने अपने साली को कारोबार में शामिल किया था.
बरियारपुर पुलिस ने सोमवार को लग्जरी वाहन से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. जिसे देखने से यह प्रतीत नहीं हो रहा था कि दोनों इस शराब कारोबार में शामिल हो सकते हैं. जब पुलिस ने वाहन रोक कर तलाशी लेनी चाही, तो जींस-टॉप पहनी महिला ने पुलिस को खूब भला-बुरा कहा. यहां तक कहा कि आप क्या समझते हैं. मेरे घर में भी आइएएस और आइपीएस पदाधिकारी हैं आपको दिखा देंगे. कुछ देर के लिए तो पुलिस भी झेंप गयी कि वाहन की तलाशी लें अथवा नहीं. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और वाहन की तलाशी के लिए पीछे का दरवाजा खोल दिया. फिर क्या था एक के बाद एक पांच कार्टन विदेशी शराब निकले.
जब वाहन में रखा दो बैग को खोला तो उसमें भी शराब की बोतल भरी हुई थी. पुलिस ने कुल 750 एमएल का 100 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. तब पुलिस ने वाहन पर सवार शहर के गांधी चौक निवासी वीरेंद्र सितारिया के पुत्र नितिन सितारिया एवं उसकी पत्नी इनायत यासीन को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व नितिन सितारिया ने इनायत यासीन से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से दोनों संदलपुर में किराये के मकान में रहने लगे. नितिन ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के गुड़गांव से उसने सैकेंड हैंड सफारी गाड़ी खरीदी थी. इसी वाहन से वह देवघर से शराब लेकर मुंगेर में बेचने का काम करता है. जबकि महिला ने बताया कि वह पहली बार शराब लाने गयी थी. इस पति-पत्नी की गिरफ्तारी से यह बात तो तय हो गयी कि महिला एवं रिश्तों के आड़ में शराब का कारोबार मुंगेर में किया जा रहा है.
पकड़े गये हैं जीजा और साली : 13 दिसंबर 2017 को बरियारपुर पुलिस ने भागलपुर-मुंगेर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 कल्याणपुर के समीप एक वाहन को पकड़ा था. उस वाहन से 200 एमएल के 700 पाउच देसी शराब बरामद किया गया था. जबकि वाहन पर सवार एक लड़की सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिस लड़की को गिरफ्तार किया था उसका नाम प्रीति कुमारी था. और वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक प्रकाश कुमार की साली थी. प्रकाश ने प्रीति को साथ ले लिया था कि पुलिस के आंखों में धूल झोंकी जा सके. लेकिन पुलिस ने उसके इस रणनीति को तोड़ते हुए जीजा-साली को एक साथ गिरफ्तार कर लिया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शराब कारोबारी महिला एवं पति व साली को लेकर शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. इस पर पुलिस की नजर है. दो माह में दो ऐसी गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें एक जीजा-साली निकले तो दूसरे पति-पत्नी.