बरियारपुर : मुंगेर पुलिस द्वारा ऋषिकुंड में सोमवार को बाल विवाह मुक्ति अभियान के तहत गरीबों के बीच कंबल वितरण किया और ग्रामीण युवाओं के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एसपी आशीष भारती एवं एएसपी अभियान राणा नवीन ने गरीब महिलाओं को कंबल दिया. साथ ही खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया व ऋषिकुंड में गंदगी नहीं फैले, इसके लिए चार डस्टबीन लगाया गया.
Advertisement
गरीबों के बीच कंबल वितरित
बरियारपुर : मुंगेर पुलिस द्वारा ऋषिकुंड में सोमवार को बाल विवाह मुक्ति अभियान के तहत गरीबों के बीच कंबल वितरण किया और ग्रामीण युवाओं के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एसपी आशीष भारती एवं एएसपी अभियान राणा नवीन ने गरीब महिलाओं को कंबल दिया. साथ ही खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया व […]
मौके पर एसपी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि महिलाओं ने भी शराबबंदी का समर्थन किया है
और उम्भी बनवर्षा में अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त करायी. लेकिन आज भी गांव की कई महिला सामाजिक मुख्यधारा से भटक गयी है, जिसे जागरूक करने की जरूरत है. बाल विवाह होने से दंपती का पारिवारिक विकास नहीं हो पाता है और तरह-तरह की समस्याएं होती रहती है. दहेज लेना व देना दोनों अपराध है. इधर फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया. जिसमें छोटी टोला उम्भी बनवर्षा एवं एलेवन स्टार ब्रदर्स उम्भी बनवर्षा के बीच फाइनल मैच खेला गया.
जिसमें एलेवन स्टार ने छोटी टोला को 3-0 से पराजित कर मैच जीत लिया. विजेता एवं उप विजेता टीम को एसपी आशीष भारती ने स्पोर्ट कीट देकर सम्मानित किया. मौके पर ऋषिकुंड विकास मंच के अध्यक्ष चंद्र दिवाकर, संयोजक मनोज कुमार सिंह, मुखिया मुन्ना दास, बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, शामपुर थाना प्रभारी विजय कुमार यादवेंदु सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
गरीबों के बीच कंबल वितरित: धरहरा. प्रखंड के अमारी गांव में सामाजिक कार्यकर्ता धमेंद्र कुमार मौर्य ने गरीब एवं वृद्ध लोगों के बीच कंबल बाटें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूवेंदु नारायण सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में नि:सहायों के बीच कंबल वितरित करना सराहनीय कार्य है. इस पुनीत कार्य के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और गरीब व लाचार लोगों की मदद करना चाहिए. मौके पर राजद नेता हिमांशु निराला, तपेश्वर बिंद, संजीव कुमार, रघु दास मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement