Advertisement
बिहार : जमालपुर-किऊल रेलखंड पर दहशत, नक्सलियों के उत्पात के बाद 12 घंटे नहीं चलीं ट्रेनें
लखीसराय/मुंगेर : मंगलवार मध्य रात्रि से घोषित बंदी के दौरान नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया. जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसुदन रेलवे स्टेशन में मंगलवार की देर रात पैनल केबल में आग लगा दी और सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार पासवान व पोर्टर निलेंद्र मंडल को अगवा कर लिया. दिन भर अफरातफरी मची रही. बुधवार को […]
लखीसराय/मुंगेर : मंगलवार मध्य रात्रि से घोषित बंदी के दौरान नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया. जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसुदन रेलवे स्टेशन में मंगलवार की देर रात पैनल केबल में आग लगा दी और सहायक स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार पासवान व पोर्टर निलेंद्र मंडल को अगवा कर लिया. दिन भर अफरातफरी मची रही.
बुधवार को दोनों अगवा रेलकर्मियों को माओवादियों ने दिन के 12 बजे मुक्त कर दिया. इधर माओवादियों की धमकी के कारण इस रेलखंड पर मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार को दिन भर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.
ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा. दोपहर बाद भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और गुवाहटी-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन को मुंगेर-बेगूसराय के रास्ते और दो अन्य ट्रेनों को झाझा-जसीडीह के रास्ते चलाया गया. इस बीच विभिन्न स्टेशनों पर भारी भीड़ लगी रही. शाम 6:40 बजे रेल परिचालन सामान्य हो सका. इधर बंदी के दौरान नक्सलियों ने लखीसराय के चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के उपमुखिया वीरेंद्र कोड़ा को अगवा कर लिया और उसकी हत्या कर दी.
दोपहर में ही मुक्त हो गये थे रेलकर्मी
माओवादियों द्वारा अगवा किये गये एएसएम मुकेश कुमार व पोर्टर निलेंद्र मंडल को नक्सलियोंने दोपहर में ही मुक्त कर दिया था, लेकिन वे लोग दहशत से अपने-अपने रिश्तेदार के घर दुबके रहे. भागलपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने बताया कि एएसएम को दोपहर 11-12 बजे के बीच ही माओवादियों ने मुक्त कर दिया था और वह जमालपुर ईस्ट कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल चला गया था, जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कवर किया. साथ ही भागलपुर के गनगनिया निवासी पोर्टर को भी मुक्त कर दिया गया.
बाल-बाल बची गया-जमालपुर पैसेंजर
नक्सलियों ने उस समय मसुदन स्टेशन पर धावा बोला, जब 53616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से खुल कर आगे बढ़ी ही थी. नक्सलियों द्वारा मसुदन स्टेशन में आग लगाये जाने से सिगलन फेल हो गया.
इसके बाद ट्रेन आउटर सिगनल पर जाकर रुक गयी, जबकि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली स्टेशन पर मौजूद एएसएम व पोर्टर को अगवा कर अपने साथ जंगल लेते चले गये. घटना के बाद मसुदन स्टेशन का संपर्क रेलवे कंट्रोल से भंग हो जाने की वजह से किऊल-जमालपुर रेल मार्ग पर रात के 11:30 बजे से ही परिचालन बंद कर दिया गया, जिसके बाद सुबह लगभग 5.30 बजे 53616 गया-जमालपुर पैंसेजर के जमालपुर की ओर रवाना होते ही परिचालन पुन: शुरू हुआ. हालांकि, सुबह नक्सलियों ने फिर धमकी दी कि यदि ट्रेन परिचालन शुरू किया गया तो अगवा कर्मियों की हत्या कर देंगे. इसके बाद फिर इस मार्ग पर रेल परिचालन रोक दिया गया़
भागलपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने कहा
नक्सली बंदी के दौरान मंगलवार की रात माओवादियों ने मसुदन रेलवे स्टेशन के पैनल में आग लगा दी और एएसएम व पोर्टर को अगवा कर लिया था. दोनों को पहाड़ पर रखा गया था. इधर पुलिस दबिश के कारण दोपहर में दोनों को मुक्त कर दिया गया है. मसुदन में पहाड़ नजदीक होने के कारण नक्सलियों ने अपना टारगेट बनाया और घटना को अंजाम दिया.
सुशील मान सिंह खोपड़े, आईजी, भागलपुर प्रक्षेत्र
घटना का वीडियो बना किया वायरल
नक्सलियों ने मसुदन स्टेशन पर पैनल केबल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल किया. असम के फोन नंबर से डीआरएम को मोबाइल पर धमकी दी कि यदि ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया तो अगवा कर्मियों को मार देंगे.
इसके बाद किऊल-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया. लंबी दूरी की कई गाड़ियों को रूट बदल कर चलाया गया. मसुदन स्टेशन का पैनल, केबल व कागजात जलाने के मामले व मसूदन स्टेशन के दो रेलकर्मियों के अगवा कर लिये जाने की सूचना के बाद लखीसराय के एसपी अरविंद ठाकुर, मुंगेर के एसपी अशीष भारती, जमालपुर रेल एसपी शंकर झा, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ पंकज कुमार ने मसुदन स्टेशन का निरीक्षण किया़
उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने की कोशिश की. तीनों वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पीरीबाजार थाने में बैठक की और नक्सलियों के खिलाफ कांबिग ऑपरेशन शुरू करवाया़ पुलिस की दबिश और रेल परिचालन बंद करने के बाद बुधवार को लगभग चार बजे नक्सलियों ने धरहरा थाना क्षेत्र में अगवा किये गये दोनों रेलकर्मियों को छोड़ दिया़ बंदी के दौरान हमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement