14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी सामंजस्य से करें काम, मरीजों को दे बेहतर स्वास्थ्य सेवा : मंत्री

निरीक्षण. स्वास्थ्य मंत्री ने की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश मुंगेर : आपस में लड़ने-झगड़ने से व्यवस्था खराब होती है. आपस में सामंजस्य स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहा है. यदि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिलेगा तो […]

निरीक्षण. स्वास्थ्य मंत्री ने की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश

मुंगेर : आपस में लड़ने-झगड़ने से व्यवस्था खराब होती है. आपस में सामंजस्य स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दें. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहा है. यदि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिलेगा तो फिर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या लाभ. उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा को फटकार लगाते हुए कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है, उसका संचालन बेहतर तरीके से करें.
जरूरतमंद मरीजों को हर हाल में समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. ताकि मरीजों का इलाज समय पर हो सके. उन्होंने कहा कि प्रायः यह सुनने को मिलता है कि सदर अस्पताल में चिकित्सक समय से अपनी ड्यूटी नहीं करते हैं, जिसे मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी सूरत में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन तथा अस्पताल उपाधीक्षक को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में पूरा ध्यान दें. अन्यथा विभाग को आपके विरुद्ध सोचना पड़ेगा. बैठक में श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद वीणा देवी, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
सदर अस्पताल का होगा जीर्णोद्धार : स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही सदर अस्पताल पहुंचे वैसे ही अस्पताल में पहले से मौजूद फरियादियों ने सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर अस्पताल की स्थिति ठीक रहती तो हमें यहां कोई जरूरत नहीं थी. अब जब हम आ गये हैं तो सब कुछ ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में दो साल स्वास्थ्य मंत्री खुद ही बीमार थे. स्वास्थ्य सेवा कैसे बेहतर हो सकती थी. जैसे ही वे पुरुष सर्जिकल वार्ड पहुंचे वहां वार्ड में लगे पंखे पर गंदगी को देख कर उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्दबाजी में सिर्फ फर्श को साफ करा मंत्री को खुश करना चाहते हो, पंखे पर ध्यान क्यों नहीं जाता है. उन्होंने महिला मेडिकल वार्ड का निरीक्षण करते हुए भवन की जर्जरता को देख कहा कि जल्द ही बीआइएसआइसीएल के अधिकारियों को भेज कर अस्पताल के भवनों का रिव्यू कराया जायेगा.
जल्द ही मुंगेरवासियों को एक नया सदर अस्पताल मिलेगा. उन्होंने ऑपरेशन थिएटर तथा एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया. साथ ही पायी गयी कमियों को सुधारने का निर्देश दिया.
धरी रह गयी तैयारी: एक माह से इमरजेंसी वार्ड के समीप एक्सरे कक्ष स्थापित किया गया है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा इस उम्मीद में थे कि स्वास्थ्य मंत्री के आते ही उनके ही कर कमलों से डिजिटल एक्सरे सेवा का उद‍्घाटन कराया जायेगा. इसके लिए एक्सरे कक्ष को फूल-माला से सजा कर तैयार भी किया गया था, किंतु समय अधिक हो जाने के कारण स्वास्थ्य मंत्री बिना उद‍्घाटन किये ही सदर अस्पताल से चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें