भू-विवाद. अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल था गमगीन
Advertisement
चार कट्ठा जमीन के विवाद में गयी सुबोध की जान
भू-विवाद. अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल था गमगीन आरोपित सुखदेव की बेटी पुष्पम ने कहा, तोड़ रहा था दीवार, बंदूक छीनने में चली गोली मुंगेर : मुंगेर में जमीन विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तो यह जान का भी दुश्मन बन गया है. चार कट्ठा जमीन के […]
आरोपित सुखदेव की बेटी पुष्पम ने कहा, तोड़ रहा था दीवार, बंदूक छीनने में चली गोली
मुंगेर : मुंगेर में जमीन विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तो यह जान का भी दुश्मन बन गया है. चार कट्ठा जमीन के विवाद में शहर के शादीपुर यादव टोला का क्षेत्र शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घटना घट चुकी थी. सुखदेव विश्वकर्मा की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से जहां सुबोध यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं अरविंद उर्फ गब्बर यादव गोली लगने से घायल हो गया. जबकि सुखदेव विश्वकर्मा की बेटी पुष्पम कुमारी को विपक्षी ने बरछी से सीने पर हमला कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर सुबोध यादव की हत्या के बाद शादीपुर यादव टोला में तनाव व्याप्त है. इसको लेकर पुलिस सतर्क है.
जमीन बना जान का दुश्मन: गोली से घायल सुबोध यादव एवं अरविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लया गया. यहां चिकित्सकों ने सुबोध यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अरविंद के सिर को जख्मी करती हुई गोली निकल गयी थी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक के भतीजा व घायल अरविंद के चचेरा भाई निक्कु यादव व मृतक का साला सह घायल का भाई छोटू कुमार ने बताया कि चार कट्ठा जमीन को लेकर पांच साल से सुखदेव विश्वकर्मा से विवाद चल रहा था.
शनिवार को सुखदेव अपने सहयोगी के साथ आया और गोलीबारी शुरू कर दिया. गोली लगने से सुबोध की मौत हो गयी. जबकि अरविंद घायल हो गया. उसने बताया कि शुक्रवार को सीओ व अमीन भी आये थे. नापी भी किया गया. अधिकारियों ने कहा था कि आप लोग सक्षम न्यायालय में जायें, लेकिन सुखदेव ने जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी को लेकर उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर गोलीबारी की.
परिजनों का रो-रो कर था बुरा हाल : अस्पताल परिसर में माहौल मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से गमगीन था. मृतक सुबोध की पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र ठेला पर लदे मृतक के शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी. जबकि घर के अन्य महिलाओं का भी रो-रो कर बुरा हाल था. दहाड़ मारकर रो रही एक महिला लगातार बोल रही थी जमीन से एकरा कोई लेना-देना नै रहे हो. तभियों दुश्मन एकरा मार दैलके हो. भगवान भला नै करते. पुरुष परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था.
घायल पुष्पम ने कहा बंदूक छीनने में चली गोली
अस्पताल में इलाज करा रही पुष्पम ने बताया कि हम सभी धूप में बैठे हुए थे. तभी अरविंद यादव, सुबोध यादव अपने 10-15 सहयोगी के साथ आये और मेरी दीवार तोड़ने लगे. पिता ने मना किया तो वे लोग मारपीट करने लगे. बरछी से हमला किया. इसमें मैं घायल हो गयी. मेरे पिता सुखदेव विश्वकर्मा से उनका लाइसेंसी बंदूक सुबोध यादव छीनने लगा. इसी में गोली चल गयी. अरविंद व सुबोध का परिवार हमारी जमीन हड़पना चाहता है. घटना के बाद उन लोगों वे घर में बंद हो गये.
पुलिस पहुंची तो मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सीओ ने कहा था कोर्ट में जाओ: सदर सीओ भूनेश्वर यादव ने कहा कि 12 डिसमिल जमीन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. उनके नेतृत्व में शुक्रवार को जब नापी करायी गयी तो मात्र 6 डिसमिल जमीन ही मिली. इसके कारण मैंने दोनों पक्षों को मामला कोर्ट में ले जाने को कहा था.
दो गिरफ्तार, बंदूक जब्त: घटना की सूचना मिलते ही एएसपी हरि शंकर प्रसाद, कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखदेव विश्वकर्मा, उसके दमाद व पुष्पम के पति पिंटू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर चार खोखा व एक दर्जन कारतूस पुलिस ने बरामद किया. जबकि लाइसेंसी हथियार को भी जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement