Advertisement
नप के 18 कर-संग्रहकर्ता 25,438 घर से वसूलते हैं टैक्स
स्वीकृत सात कर संग्रहकर्ता हैं कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को अपग्रेड कर बने हैं कर संग्रहकर्ता मुंगेर : नगर निगम की बदहाल व्यवस्था कर वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं करने दे रहा. निगम के 45 वार्डों में मात्र 18 कर संग्रहकर्ता तैनात हैं और उसके भरोसे ही शहरी क्षेत्र के 25,438 होल्डिंग धारकों से टैक्स […]
स्वीकृत सात कर संग्रहकर्ता हैं कार्यरत
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को अपग्रेड कर बने हैं कर संग्रहकर्ता
मुंगेर : नगर निगम की बदहाल व्यवस्था कर वसूली के लक्ष्य को पूरा नहीं करने दे रहा. निगम के 45 वार्डों में मात्र 18 कर संग्रहकर्ता तैनात हैं और उसके भरोसे ही शहरी क्षेत्र के 25,438 होल्डिंग धारकों से टैक्स की वसूली की जाती है. अलबत्ता यह है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के आठ माह बीत जाने के बाद भी 33 प्रतिशत ही टैक्स की वसूली हो पायी है. जिससे नगर निगम का आंतिरक संसाधन को मजबूत करने की योजना व वार्ड में लगाये जा रहे शिविर एक महज औपचारिकता बनकर रह गयी है.
11 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी वसूल रहे टैक्स
नगर निगम में टैक्स तहसीलदार के कुल सात पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में 11 चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति कर टैक्स वसूली का कार्य कराया जा रहा है. यानी कुल 18 टैक्स तहसीलदार निगम के 45 वार्डों में घूम-घूम कर टैक्स की वसूली कर रहे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पसीने बहा रहे हैं. बावजूद टैक्स तहसीलदार अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे. जबकि टैक्स तहसीलदारों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वार्डों में शिविर लगायें, हर घर के दरवाजा को खटखटायें. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है और टैक्स की वसूली मंथर गति से चल रहा है.
एक तहसीलदार कर रहे हैं कई काम
नगर निगम के टैक्स तहसीलदार कर वसूली के अतिरिक्त और भी कई कार्य करते हैं. एक-एक टैक्स तहसीलदार के कंधों पर तीन-तीन वार्ड का दायित्व है तो कोई टैक्स तहसलीदार के कंधे पर जन्म-मृत्यु का प्रभार तो किसी के पास आवास व शौचालय की जिम्मेदारी है. टैक्स तहसीलदार संजय कुमार सिन्हा टैक्स वसूली के साथ जन्म-मृत्यु के भी प्रभार में हैं.
सुमित कुमार भी टैक्स वसूली के साथ ही रिकॉर्ड रूम एवं शिक्षक नियोजन का फाइल डील करता है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक कर्मचारी के भरोसे कई फाइलों का दायित्व है. ऐसी परिस्थिति में निगम के टैक्स तहसीलदार कर वसूली के लक्ष्य प्राप्त करने के प्रति पसीने तो बहा रहे, लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा.
नहीं किया गया बहाल
तीन वर्ष पूर्व नगर निगम में टैक्स तहसीदार की बहाली के लिए प्रक्रिया अपनायी गयी थी. जिसमें 4 प्रतिशत कमीशन के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी. उस समय चार टैक्स तहसीलदारों की बहाली भी हुई. लेकिन दो टैक्स तहसीलदार द्वारा गड़बड़ी के बाद उसे हटा दिया गया और फिर बाद में कमीशन वाले सभी टैक्स संग्राहक को निगम ने हटा दिया, पर पुन: नई व्यवस्था नहीं की गयी.
सात स्वीकृत तहसीलदार करते हैं इन वार्डों में वसूली
टैक्स तहसीलदार वार्ड(प्रभार)
निरंजन कुमार निराला 13,27
पवन सिंह 26,28
संजय कुमार सिंह 35,27
संजय सिन्हा 34,40,41
कृष्णानंद सिंह 23,44,9
दशरथ यादव 10,11,12
दिनेश चंद्र शर्मा 30,31
प्रतिनियुक्त टैक्स तहसीलदार कर रहे इन वार्डों की वसूली
शुभचंद्र राय 20,22
सुमित कुमार 16,17
गोपाल प्रसाद गुप्ता 39
पवन कुमार 2,29,32
कालीचरण यादव 5,6,7
मो चांद 21,25
राजेश कुमार 38,33
रणधीर कुमार सिंह 1,4,8
अश्विनी कुमार सिंह 18,36,24
जयप्रकाश तांती 3,42,45
सुभाष मिश्रा 14,15,43
मंदिर के बरामदे पर तैयार हो रहे देश के भविष्य
पांच दिनों के बाद बढ़ेगी ठंड, आज भी छाये रहेंगे बादल
पूर्णिया
पति ने की तलाकशुदा पत्नी की हत्या, शव को फंदे से लटकाया
चक्का जाम का दिखा असर, हुई नोंक-झोंक
व्यवस्था लाचार, तेल-पानी से हो रहा इलाज
पति से नवविवाहिता को मजाक पड़ा महंगा घर से निकाला, मामला पहुंचा परामर्श केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement