संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
Advertisement
समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलित हुए संविदा स्वास्थ्यकर्मी
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध मुंगेर : समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया़ संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के अध्यक्ष आमीर हसन खान तथा सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय, जिला स्वास्थ्य […]
मुंगेर : समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगा कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया़ संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के अध्यक्ष आमीर हसन खान तथा सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय, सदर अस्पताल तथा जिले भर के अन्य अस्पतालों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर ही कार्य किया़ आगामी 25 नवंबर तक सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे़
संघ के सचिव ने बताया कि जब से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आरंभ हुआ है, तब से संविदाकर्मी बेहतर तरीके से हर कार्य का निष्पादन करते आ रहे हैं. हर योजनाओं में बेहतर परिणाम प्रस्तुत कर रहे हैं. बावजूद काफी मांगों के बाद भी सरकार उन्हें समान काम के समान वेतन देने में आनाकानी कर रही है़ अब उनलोगों में से अधिकांश का उम्र इतना हो गया है कि उनलोगों को कहीं और नौकरी भी नहीं मिल पायेगी़ वर्तमान समय में मिल रहे मानदेय से अपने परिवार का भरन-पोषण कर पाना काफी मुश्किल हो गया है़
जिसके कारण अब आंदोलन का रास्ता ही अपना एक मात्र उपाय रह गया है़ बताया गया कि 20 से 25 नवंबर तक सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध प्रकट करेंगे़ वहीं 28 नवंबर को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया जायेगा़ इसके बावजूद भी यदि सरकार उनकी मांगों में टालमटोल की नीति अपनायेगी तो एनएचएम-एनयूएचएम के समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मी आगामी 4 दिसंबर से सामूहिक हड़ताल पर चले जायेंगे़ जिसकी सारी जबावदेही राज्य प्रशासन की होगी़ मौके पर रूप नारायण शर्मा, जफर इकबाल, योगेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, राखी मुखर्जी, डॉ बिंदु, सुशील कुमार, शैलेंदु, एजाज, तॉसिफ हसनैन, रोहित सहित दर्जनों संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे़
संग्रामपुर. संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त सभी संविदा कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने अपनी मांगो के समर्थन में सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. संघ के निर्णय के अनुसार यह विरोध 25 नवम्बर तक इसी रूप में जारी रहेगा. प्रखंड स्वास्थ्य प्रवंधक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आरबीएसके की पूरी टीम, एएनएम, प्रखंड लेखापाल, डाटा ऑपरेटर सहित सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मी शांति पूर्ण ढंग से इस विरोध कार्यक्रम में शामिल हैं. इस विरोध के वावजूद अगर सरकार हमारी मांगों पर उचित विचार नहीं करती है तो संघ के निर्देशानुसार आगे भी विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement