11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली गेहूं बीज बेचते रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गिरफ्तार

श्रीराम सीड‍्स कंपनी के जीएम ने कराया था थाने में मामला दर्ज मुंगेर : कंपनी के बोरे में भर कर डुप्लीकेट गेहूं बीज बेचने के मामले में लवकुश बीज भंडार पूरबसराय में पुलिस ने छापेमारी कर नकली बीज का कारोबार करते हुए दुकानदार सह रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष जवाहर कुशवाहा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने […]

श्रीराम सीड‍्स कंपनी के जीएम ने कराया था थाने में मामला दर्ज

मुंगेर : कंपनी के बोरे में भर कर डुप्लीकेट गेहूं बीज बेचने के मामले में लवकुश बीज भंडार पूरबसराय में पुलिस ने छापेमारी कर नकली बीज का कारोबार करते हुए दुकानदार सह रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष जवाहर कुशवाहा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने श्रीराम सीड‍्स कंपनी की बोरी में भरा हुआ 4 बोरा सील एवं एक बोरा खुला हुआ नकली बीज भी बरामद किया.
बताया जाता है कि श्रीराम सीड‍्स के जनरल मैनेजर अमरेंद्र कुमार राकेश बुधवार को दिल्ली से मुंगेर आये. उन्होंने पूरबसराय ओपी में एक आवेदन दिया कि मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों में उसकी कंपनी की बोरी में नकली गेहूं का बीज भर कर किसानों को बेचा जा रहा है. उन्होंने श्रीराम सीड‍्स 303 गेहूं बीज का नमूना भी पुलिस को उपलब्ध कराया.
उन्होंने लवकुश बीज भंडार से इस कारोबार के संचालन की शिकायत की. इस मामले में कोतवाली (पूरबसराय) थाना में इंडियन ट्रेड मार्क एक्ट, 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार एवं पूरबसराय ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को लवकुश बीज भंडार पूरबसराय में छापेमारी की. जहां से श्रीराम सीड‍्स के चार बोरा सील एवं एक बोरा खुला नकली बीज बरामद किया. पुलिस ने दुकान संचालक सह रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष जवाहर कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरबसराय ओपी प्रभारी ने बताया कि श्रीराम सीड‍्स कंपनी के जीएम द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जवाहर कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें