Advertisement
तीन डूबे, दो की मौत
मुंगेर : जिले हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड में गुरुवार को युवती सहित तीन लोग डूब गये. इसमें से दो लोगों की मौत हो गयी व तीसरे के शव की तलाश जारी है. टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत के धपड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय बेचन रविदास की महानद नदी में डूबने से मौत हो […]
मुंगेर : जिले हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड में गुरुवार को युवती सहित तीन लोग डूब गये. इसमें से दो लोगों की मौत हो गयी व तीसरे के शव की तलाश जारी है.
टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत के धपड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय बेचन रविदास की महानद नदी में डूबने से मौत हो गयी. बेचन जैसे ही नदी में उतरा कि उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जब तक आसपास के लोगों ने बेचन को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं खड़वे गांव स्थित बांध में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. खड़वे गांव निवासी सदानंद मंडल की पुत्री कोमल कुमारी अपने मवेशी का चारा काट कर बहियार से अपने घर लौट रही थी कि बांध के पास उसका पैर फिसल गया और वह बांध में डूब गयी. जब तक आसपास के लोगों ने कोमल को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र स्थित मनी नदी सद्भावना घाट पर पानी के तेज बहाव में स्नान करने के दौरान रोशननगर नयाटोला निवासी मो साहब के 19 वर्षीय पुत्र फैजान पानी के तेज बहाव में बह गया. हालांकि लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे.
देर शाम तक फैजान का शव नहीं मिल पाया. फैजान खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित पुल के पास पीएचइडी विभाग के वाटर ट्रीटमेंट पाइप लाइन से छलांग लगाकर स्नान कर रहा था. इसी बीच वह पानी के तेज बहाव की में बह गया. फैजान मुंबई में कपड़ा सिलने का काम करता था. युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सद्भावना घाट पहुंचे. लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला. घटना से फैजान के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement