मुंगेर : सदर प्रखंड के कुतलुपुर दियारा पंचायत की पूर्व सरपंच इंदू देवी एवं पंचायत सचिव अरविंद चौधरी द्वारा पंच सदस्यों के मानदेय भुगतान में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है़ इसे लेकर पंचायत के वार्ड संख्या-17 के पूर्व पंच सह वर्तमान वार्ड सदस्य पंकज कुमार सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर मानदेय भुगतान में किये गये फर्जीवाड़े की जांच करने तथा संपूर्ण मानदेय भुगतान करवाने की मांग की है़ उन्होंने कहा है
कि वर्ष 2011 के मई माह से मार्च 2015 तक 200 रुपये तथा अप्रैल 2015 से मई 2016 तक प्रतिमाह 500 रुपये प्रतिमाह की दर से पंच सदस्यों के मानदेय का भुगतान किया जाना था़ किंतु पूर्व सरपंच तथा पंचायत सचिव की मिलीभगत से पंच सदस्यों को मानदेय की आधी राशि का ही भुगतान किया गया़ पंच सदस्यों को बैठक के बहाने बुला कर बैठक पंजी के नाम पर वेतन पंजी पर सभी के हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान ले लिया जाता था़
साथ ही मानदेय की राशि आरटीजीएस व एनइएफटी के बजाय नकद भुगतान किया गया़ इस फर्जीवाड़े का पता तब चला, जब बाकी की मानदेय राशि उपलब्ध कराये बिना ही बताया गया कि पांचों साल की मानदेय राशि भुगतान कर दी गयी है़ उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी से मांग की है कि वर्ष 2011 से वर्ष 2016 तक कुल मानदेय की बची हुई राशि सभी पंच सदस्यों को भुगतान करवाया जाये़ साथ ही सरपंच तथा सचिव द्वारा किये गये फर्जीवाड़े की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाये़