संग्रामपुर प्रखंड में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
Advertisement
विकास के साथ हो रहा सामाजिक बदलाव
संग्रामपुर प्रखंड में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित संग्रामपुर : हम नेता नहीं कार्यकर्ता हैं, हम हैं तो संगठन है और संगठन है तो पार्टी है, लेकिन क्या हम इस अधिकार को कर्तव्य के साथ जोड़ पाते हैं. जब हम अधिकार के साथ अपने-अपने कर्तव्यों को समझकर पार्टी संगठन के लिए कार्य करते हैं तो […]
संग्रामपुर : हम नेता नहीं कार्यकर्ता हैं, हम हैं तो संगठन है और संगठन है तो पार्टी है, लेकिन क्या हम इस अधिकार को कर्तव्य के साथ जोड़ पाते हैं. जब हम अधिकार के साथ अपने-अपने कर्तव्यों को समझकर पार्टी संगठन के लिए कार्य करते हैं तो समाज के साथ पार्टी में भी हमारी पहचान बनती है. उक्त बातें संग्रामपुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू नेताओं ने कही. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी थे. जबकि अध्यक्षता तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह ने किया.
उदयनारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए गठबंधन एक सामाजिक विचारधारा है. पिछले दस वर्षों में बिहार में विकास के साथ-साथ बहुत बड़ा सामाजिक बदलाव हुआ है. पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण व मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से सामाजिक सोच में व्यापक बदलाव आया. आज बच्चियां सिर्फ साइकिल लेकर स्कूल ही नहीं जा रही है बल्कि वह परिवार के सदस्यों को अन्य कार्यो में भी सहयोग कर रही है. राज्य में शराब बंदी से वातावरण में बदलाव दिखने लगा है. अब बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर इसे दूर भगाना है. डाॅ मेवालाल चौधरी ने कहा कि कोई भी पार्टी बिना संगठन और ठोस विचारधारा के नहीं चल सकती. बिहार में हमारे मुखिया जो कार्य कर रहे हैं वह बेमिसाल है. इसे सरजमी पर पूरा-पूरा उतारने की जिम्मेवारी हम कार्यकर्ताओं की है. राज्य के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने भी एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को जनता से जुड़ने का सुझाव दिया. पूर्व विधायक नीता चौधरी ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास मे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बहुत बढ़ा योगदान रहा है. हम एनडीए गठबंधन के तहत चट्टानी एकता के साथ जुड़ कर सरकार के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाये. कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व विधायक गणेश पासवान, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश सिह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर मांझी, खड़कपुर प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, वीर कुंवर सिंह, रविन्दर पासवान, शंभु भगत, जद यु जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement