मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई की. एक कार्रवाई में पुलिस ने जहां एक तस्कर के पास से 8 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. वहीं दूसरी कार्रवाई में दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया. जहां से 9 अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा सामान बरामद हुआ.
Advertisement
17 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद, दो गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई की. एक कार्रवाई में पुलिस ने जहां एक तस्कर के पास से 8 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. वहीं दूसरी कार्रवाई में दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया. जहां से 9 अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा सामान बरामद हुआ. प्राप्त समाचार […]
प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली कि सीताकुंड-मुंगेर मुख्य मार्ग के ब्लॉक मोड़ के समीप हथियार व कारतूस की डीलिंग होने वाली है. जिसके आधार पर छापेमारी करने पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखकर एक युवक थैला लेकर भागने लगा. जिसे खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. जो सुजावलपुर निवासी मो. नसीम का पुत्र मो. सद्दाम है. उसके पास के थैला से 8 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 बैरल बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक ने बताया कि गांव के ही मो. छितन के पुत्र मो. एजाज ने उसे यह हथियार देकर कहा था कि ब्लॉक के पास आदमी आयेगा और ले जायेगा. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 225/17 दर्ज किया गया.
गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. जबकि एजाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नाव से गंगा पर कर हेरू दियारा बहियार में अवैध मिनी गन फैक्टरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ कर जब थैला की तलाशी ली तो उसके पास से 2 अर्धनिर्मित पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 बैरल एवं 1 स्लाइडर बरामद किया.
गिरफ्तार व्यक्ति कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर गांव निवासी दुर्गा चौधरी है. उसने बताया कि कास एवं झौआ की आड़में यहां 10 से 12 लोग हथियार बनाने का काम करते है. 10 मिनट पूर्व ही वे लोग सूचना मिलने पर भाग गये. उसके बताये अनुसार जब कास और झौआ के जंगल की तलाशी ली गयी तो वहां से 7 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 मैगजीन, 4 बैरल, 1 पिस्टल स्लाइडर सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement