कार्यक्रम. साक्षरता दिवस पर निकली प्रभात फेरी, गोष्ठी का आयोजन
Advertisement
जिला बनाना है सौ फीसदी साक्षर
कार्यक्रम. साक्षरता दिवस पर निकली प्रभात फेरी, गोष्ठी का आयोजन मुंगेर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिलालोक शिक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पोलो मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी़ जिसे डीपीओ साक्षरता निशांत किरण, प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक वेदानंद पाठक, एसआरजी वसीम उद्दीन सहित अन्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ प्रभात फेरी […]
मुंगेर : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिलालोक शिक्षा समिति द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पोलो मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी़ जिसे डीपीओ साक्षरता निशांत किरण, प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक वेदानंद पाठक, एसआरजी वसीम उद्दीन सहित अन्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ प्रभात फेरी में टोला सेवक, प्रेरक, शिक्षा स्वयं सेवक, मॉडल उच्च विद्यालय के छात्र तथा संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों ने भाग लिया़ वहीं प्रभात फेरी के उपरांत लोक शिक्षा समिति कार्यालय प्रांगण में जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षा सह खड़गपुर जिला पार्षद सदस्य गौरी देवी द्वारा साक्षरता झंडोत्तोलन किया गया़ साथ ही उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया गया़
वक्ता प्रो. संजय पटेल ने कहा कि साक्षरता कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं. जो कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर इस मुहिम को लेकर आगे बढ़ा रहे हैं. ताकि शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल किया जा सके़ शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि हमारा समाज पूर्ण साक्षर बने़ हमे शिक्षित समाज का निर्माण कर गांधी जी के सपना को साकार करना है़ नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए प्रो. विद्यानंद चौधरी ने कहा कि वर्ष 1966 में यूनेस्को की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाये़ आज का दिवस हमलोग गोल्डन जुबली के रूप में मना रहे हैं. अब हमें गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह के 100वें वर्ष में शिक्षा व साक्षरता के क्षेत्र में कार्य करना है़ साक्षरता कर्मी इसे मिशन के रूप में स्वीकार करें, प्रोफेशन के रूप में नहीं. तभी हम देश के केरल व मिजोरम राज्य के तरह पूर्ण साक्षरता की श्रेणी में बिहार राज्य को ला पायें. गोष्ठी में उपस्थित डीपीओ साक्षरता निशांत किरण, प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक वेदानंद पाठक, जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षा गौरी देवी, एसआरजी वसीम उद्दीन सहित अन्य ने भी अपनी-अपनी बातें रखी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement