मुंगेर : शहर के लल्लू पोखर में करंट से घायल युवक नीतीश कुमार मौत आखिरकार मंगलवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के शव को पटना से लल्लूपोखर घर पर लाया गया. देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. विदित हो कि पिछले 28 अगस्त को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर मोहल्ला निवासी प्रेमचंद का पुत्र में 18 वर्षीय युवक नीतीश कुमार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था़
उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. करंट लगने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने हाई वोल्टेज तार को घर के ऊपर से हटाने की मांग को लेकर लल्लूपोखर तीन बटिया सड़क को जाम कर दिया था़ इंस्पेक्टर राजेश शरण ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया था़ घायल युवक के पिता प्रेमचंद्र ने कहा कि नीतीश घर की छत पर चढ़ रहा था तभी तार में सटने से करंट लग गया़ पूर्व से तार हटाने की मांग की जा रही थी पर बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और अंतत: उसके पुत्र की जान चली गयी़ इसके लिए सिर्फ और सिर्फ बिजली विभाग जिम्मेदार है़