मुंगेर : जिस तरह से व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर अपराधी बीच शहर होते हुए फरार हुए. उससे लगता है कि पहले अपराधियों ने कई दिनों तक व्यवसायी की रेकी की. जब अपराधी रेकी कर संतुष्ठ हो गया कि प्रात: काल हत्या कर शहर के किस भाग से भागना है. उसके बाद रेकी करने वाले शार्प शूटर ने हत्या को अंजाम दिया. क्योंकि एक ही गोली चलायी और व्यवसायी की मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि व्यवसायी की हत्या कांट्रेट किलर से करायी गयी है.
Advertisement
रेकी के बाद घटना को दिया अंजाम
मुंगेर : जिस तरह से व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर अपराधी बीच शहर होते हुए फरार हुए. उससे लगता है कि पहले अपराधियों ने कई दिनों तक व्यवसायी की रेकी की. जब अपराधी रेकी कर संतुष्ठ हो गया कि प्रात: काल हत्या कर शहर के किस भाग से भागना है. उसके बाद रेकी […]
टाउन पुलिसिंग की खुली पोल : जिस तरह हत्याकांड को अंजाम देकर मोटर साइकिल सवार अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए बीच शहर से फरार हो गये. उससे टाउन पुलिसिंग की पोल खुल गयी है. अपराधी शिवाजी चौक, गांधी चौक और नीलम चौक होते हुए भागे. लेकिन इस दौरान कहीं भी पुलिस नहीं दिखी.
विरोध में बाजार बंद, दहशत में व्यवसायी : विकास बंसल की हत्या को लेकर बाजार बंद कर व्यवसायियों ने विरोध जताया. वहीं इस हत्या के बाद व्यवसायी दहशत में है. हत्या के बाद मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बाजार में माइकिंग करवा कर व्यवसायियों से बाजार बंद करने की अपील की. जिसके बाद मुख्य बाजार, बेकापुर, सर्राफा बाजार में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. कुछ क्षेत्रों में बाजार स्वत: स्फूर्त बंद हो गया. जबकि दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement