11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से युवक जख्मी

मुंगेर : हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नया टोला चंदनबाग निवासी प्रेमचंद महतो का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. दुर्घटना के […]

मुंगेर : हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नया टोला चंदनबाग निवासी प्रेमचंद महतो का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. दुर्घटना के विरोध एवं 33 हजार केवी का तार हटाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चुआबाग मोड़ के समीप मुंगेर-पटना रोड को घंटों जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताया. जाम व आगजनी के कारण यातायात व्यवस्था लगभग ढाई घंटेक तक पूरी तरह ठप रही.

प्राप्त समाचार के अनुसार प्रेमचंद महतो का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपने घर की छत पर सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था. उसके छत के उपर से ही 33 हजार का हाई वोल्टेज तार गुजरा था. बात करने के दौरान ही हाई वोल्टेज तार ने उसे ऊपर खींच लिया. तार के संपर्क में आते ही वह बुरी तरह से झुलस गया और छत पर धड़ाम से गिर गया. आवाज होने पर घर वाले छत पर पहुंचे तो देखा कि नीतीश बुरी तरह जला हुआ और बेहोश पड़ा है. घर वाले तत्काल उसे उठा कर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम व आगजनी
घटना के विरोध में आक्रोशित मुहल्लेवालों ने चुआबाग मोड़ के समीप मुंगेर-पटना मार्ग को बांस-बल्ला व लोहे का पाइप रखकर जाम कर दिया. लोगों ने सड़कों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन मुर्दाबाद, विद्युत विभाग होश में आओ, नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे लगा रहे थे. आक्रोशित लोग गांव से गुजरे हाइवोल्टेज तार को हटाने की मांग कर रहे थे. साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग कर रहे थे. जाम के कारण ढाई घंटे यातायात व्यवस्था ठप्प रही.
तार हटाने का दिया था आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई . जाम कर रहे अशोक राय, गोकुल राय, राजीव राय, सुनील राय, सुनीता देवी, लता देवी, आभा देवी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के लोगों ने मई एवं जून महीना में ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 33 हजार के हाई वोल्टेज तार को हटाने के मांग की थी. हम ग्रामीणों ने मांग किया था कि हाई वोल्टेज तार को किला के दक्षिणी गेट से मोकबीरा बेलवा घाट तक अंडर ग्राउंड कराया जाय. आश्वासन भी दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण आज यह दुर्घटना घटी है.
अधिकारियों के समझाने पर टूटा जाम. जाम की सूचना पर सीओ सदर भुनेश्वर यादव, कासिम बाजार थानाध्यक्ष राजेश शरण, सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ हाई वोल्टेज तार हटाने की मांग पर अड़ गये. अधिकारियों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात की और मुहल्ले वासियों को थाना पर वार्ता के लिए बुलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें