Advertisement
दुकान जा रही महिला को लगी गोली, पटना रेफर
पुलिस कर रही मामले की छानबीन मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचा गांव में रविवार की सुबह अपराधियों के बीच चली गोलीबारी में एक महिला घायल हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर […]
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचा गांव में रविवार की सुबह अपराधियों के बीच चली गोलीबारी में एक महिला घायल हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
प्राप्त समाचार के अनुसार, बीचा गांव निवासी मुन्ना शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी सरिता देवी सुबह 8:30 बजे घर का सामान लाने के लिए बगल के दुकान जा रही थी. तभी गोली चली और एक गोली महिला के सीने के उपर गर्दन के पास लग गयी. महिला वहीं गिर गयी. गोली की आवाज पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया.
चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन गोली गर्दन में फंसी होने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. महिला ने बताया कि घर के बगल में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है. उसी के बगल में किराना दुकान है. मैं उसी दुकान पर समान लेने जा रही थी. देखा कि दुकान पर दो पक्षों में लड़ाई हो रही है. तभी गोली चली और मुझे लग गयी. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement