मुंगेर/जसीडीह : मुंगेर शहर के पांच नंबर रेलवे गुमटी संदलपुर के समीप पूरबसराय ओपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से 370 पाउच देशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में एक महिला सहित चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है. शराब जसीडीह से रेल मार्ग द्वारा मुंगेर लाया गया है. पूरबसराय ओपी प्रभारी सफदर अली को गुप्त सूचना मिली कि जमालपुर की ओर से एक ऑटो पर भारी मात्रा में शराब लाद कर पांच नंबर रेलवे गुमटी की ओर से मुंगेर लाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान एक ऑटो को पकड़ा गया.
जिस पर बोरा एवं बैग में 200 एमल का 370 पाउच झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया गया. पुलिस शराब लेकर डिलवरी देने जा रहे जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी मिथुन मांझी, सोमा देवी, धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव निवासी विनोद कुमार सिंह एवं ऑटो चालक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी विरजू साह को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि मिथुन मांझी, सोमा देवी एवं विनोद कुमार सिंह झारखंड जिले के जसीडीह से शराब की खरीद की और उसे तस्करी कर ट्रेन के माध्यम से जमालपुर स्टेशन लाया. रेलवे गुमटी से होकर पूरबसराय डिलिवरी देने जा रहा था.