अस्पताल ने काटा नाम
Advertisement
इलाज के लिए परेशान है आदिवासी मीना
अस्पताल ने काटा नाम शनिवार रात बारिश में गिर गया था घर चपेट में आकर टूटी रीढ़ की हड्डी सदर अस्पताल में कहा, यहां नहीं हो सकता इलाज मीना ने कहा, पति करते हैं मजदूरी अधिकारियों से लगायी इलाज कराने की गुहार मुंगेर : सदर अस्पताल मुंगेर प्रबंधन ने सोमवार को सीधे तौर पर इलाज […]
शनिवार रात बारिश में गिर गया था घर
चपेट में आकर टूटी रीढ़ की हड्डी
सदर अस्पताल में कहा, यहां नहीं हो सकता इलाज
मीना ने कहा, पति करते हैं मजदूरी
अधिकारियों से लगायी इलाज कराने की गुहार
मुंगेर : सदर अस्पताल मुंगेर प्रबंधन ने सोमवार को सीधे तौर पर इलाज से इनकार करते हुए धरहरा प्रखंड के बंगलवा सराधी निवासी कर्मा कोड़ा की पत्नी मीना देवी का नाम काट दिया. इसके बाद से आदिवासी गरीब महिला व उसके परिजन इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार, शनिवार की रात बारिश के दौरान मीना देवी अपने घर में सोयी हुई थी. तभी अचानक घर गिर गया. मीना गंभीर रूप से घायल हो गयी. रविवार को उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
रविवार होने के कारण उसका एक्सरे नहीं हुआ और उसने दर्द से कराहते हुए रात काटी. सोमवार को जब उसका एक्सरे हुआ और रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाया गया तो चिकित्सक ने कहा कि आपके रीढ़ की हड्डी टूट गयी है. इसका इलाज यहां संभव नहीं है. मीना देवी ने बताया कि उसके पति मजदूरी कर किसी तरह घर चलाते हैं. अगर सदर अस्पताल में इलाज नहीं हुआ तो वह बाहर जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया कि उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement