जमालपुर : रेल पुलिस थाना जमालपुर ने मंगलवार की देर रात करीब चार लाख रुपये मूल्य के चोरी के मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इन मोबाइलों को 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था. श्रावणी मेला को लेकर रेल थानाध्यक्ष कृपासागर की अगुआई में ट्रेनों की सघन चेकिंग की जा रही थी.
इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर डाउन फरक्का एक्सप्रेस आ कर लगी, तो ट्रेन के विभिन्न बोगियों की जांच की जाने लगी. इसी बीच साधारण बोगी में एक पिट्ठू बैग को उठा कर देखने पर वह काफी वजनदार दिखा. आसपास के यात्रियों से उस बैग के बारे में पूछताछ की गयी, पर किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. इस पर बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें प्लास्टिक के टेप से बंधे दो पैकेट बरामद हुए. पुलिस को लगा कि यह अवैध हथियारों का पैकेट है, पर जब उसे खोला गया तो पाया गया कि दोनों पैकेटों में 20-20 ब्रांडेड कंपनियों