11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापुर बना गंदगी का शहर, मुख्य मार्ग पर मांस की बिक्री

प्रशासन उदासीन, गंदगी से महामारी की आशंका तारापुर : एक ओर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं बाबाधाम जाने के रास्ते वाला अत्यंत ही महत्वपूर्ण तारापुर शहर की मुख्य सड़कों पर मांस की बिक्री हो रही है. आलम तो यह है कि स्वयं तारापुर थाना भवन के निकट […]

प्रशासन उदासीन, गंदगी से महामारी की आशंका

तारापुर : एक ओर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं बाबाधाम जाने के रास्ते वाला अत्यंत ही महत्वपूर्ण तारापुर शहर की मुख्य सड़कों पर मांस की बिक्री हो रही है. आलम तो यह है कि स्वयं तारापुर थाना भवन के निकट ही यह धंधा धड़ल्ले से जारी है और स्थानीय निवासी महामारी की आशंका से त्रस्त हैं.
कूड़ा और सड़ांध करेगा कांवरियों का स्वागत
अनुमंडल मुख्यालय होने के बावजूद तारापुर शहर में लोग कूड़े-कचरे और इससे निकलने वाली सड़ांध से परेशान हैं. तारापुर के शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों की बात तो दूर, मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों तक पर गंदगी और कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. खासकर मुख्य सड़कों पर ही मांस व मछली की बिक्री खुले आम की जाती है. इससे आम लोगाें के लिए तारापुर थाना चौक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता हैं.
कई लोग तो यहां नाक को रुमाल से ढक कर निकल लेते हैं, लेकिन कुछ लोग को तो सड़ांध से उल्टी तक हो जाती हैं . ऐसे में मात्र चार दिनों बाद ही श्रावणी मेला के प्रति स्थानीय प्रशासन की संवेदनहीनता की सहज ही कल्पना की जा सकती है.
सबसे अधिक गंदगीवाले क्षेत्र
तारापुर शहर के थाना चौक, हाट चौक, खडगपुर रोड, प्रखंड के विधिज्ञ संघ परिसर, मोहनगंज-ऊपर बाजार रोड, धौनी पुल, तारापुर अनुमंडल अस्पताल परिसर के आसपास, रणगांव मुख्य मार्ग, तारापुर हाट परिसर, तारापुर लोहरसारी मार्ग, धौनी काली मंदिर के समीप, धौनी प्राथमिक स्कूल के आम रास्ते जैसे दर्जनों स्थानों पर कूड़े के अंबार लगा हुआ है. ऐसे में पूरे निष्ठा और पवित्रता का ध्यान रख कर पूरे एक महीना इस पथ से चलने वाले भक्तप्रेमी कावंरिये बाबा भाेलेनाथ के ही भरोसे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें