11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-धारियों को मिलेगा जमीन का पासबुक, रहेगा पूरा ब्योरा

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त विधेयक-2011 के तहत हो रहा काम एनआइसी करेगा काम मुंगेर : जिले के सभी भू-धारियों को अब पासबुक मिलेगा. इसमें जमीन की अप-टू-डेट स्थिति के साथ ही उसकी खरीद और बिक्री तक का ब्योरा रहेगा. ठीक बैंक के पासबुक की तरह. बैंक से पैसा निकाल लेने के बाद जिस तरह […]

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त विधेयक-2011 के तहत हो रहा काम

एनआइसी करेगा काम
मुंगेर : जिले के सभी भू-धारियों को अब पासबुक मिलेगा. इसमें जमीन की अप-टू-डेट स्थिति के साथ ही उसकी खरीद और बिक्री तक का ब्योरा रहेगा. ठीक बैंक के पासबुक की तरह. बैंक से पैसा निकाल लेने के बाद जिस तरह पास बुक में उतनी रकम कम हो जाती है उसी तरह भू धारियों को भी मिलने वाले पासबुक में जमीन बिक जाने के बाद उतनी जमीन कम दिखेगी. इसके लिए जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सदर प्रखंड को लिया गया है. जिसका कार्य एनआइसी में चल रहा है.
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त विधेयक-2011 के तहत कार्य संपादित किया जा रहा है. क्योंकि बिहार के विकास के लिए यह विधेयक बहुत जरूरी माना जा रहा है. कैडस्टल सर्वे बहुत पुराना है और रिवीजनल सर्वे का काम अब तक शुरू नहीं हुआ. सारे भू-अभिलेखों का अद्यतन किया जाना जरूरी है वरना कम्प्यूटराइजेशन का भी कोई फायदा नहीं होगा. सर्वे सेटलमेंट के बाद इस योजना पर कार्य प्रारंभ किया गया. इस योजना के तहत दाखिल खारिज एक समय सीमा में होगा. जैसे राइट टू सर्वे एक्ट में सारे कार्यो के लिए एक समय सामी निर्धारित कर दी गयी है उसी तरह दाखिल खारिज भी तय सीमा में हो जायेगी. इसके लिए लोगों को दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी.
क्या है जमीन का पासबुक
जमीन की खाता पुस्तिका अथवा पासबुक में संबंधित जमीन से संबंधित सारी जानकारी होती है. अंचल ऑफिस की ओर से रजिस्टर- दो में एंट्री होने के बाद ही खाता पुस्तिका रैयत को जारी किया जायेगा.
60 हजार दस्तावेज को किया जा अप-टू-डेट
इस योजना के तहत सदर प्रखंड को जिले में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया है. जिसके 60 हजार दस्तावेज का कंप्यूटराइज किया जाना है. जिसमें से 43 हजार दस्तावेज को अप-टू-डेट किया जा चुका है. पोजिशन, रजिस्ट्रर टू व खतियान के साथ ही खाता-खसरा को अप-टू-डेट किया जा रहा है. उसके बाद पासबुक तैयार किया जायेगा. जो भू-धारियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें