जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की हत्या कर दी. हत्यारे कमरे में रखी अालमारी तोड़ कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गये. महिला का शव उसके किचेन में खून से लथपथ पड़ा था और बगल में ही खून से सना लोहे का खंती पड़ा हुआ मिला. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया.
Advertisement
जमालपुर : घर में घुस कर महिला को दिनदहाड़े मार डाला
जमालपुर : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर महिला की हत्या कर दी. हत्यारे कमरे में रखी अालमारी तोड़ कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गये. महिला का शव उसके किचेन में खून से लथपथ पड़ा था और बगल में ही खून से सना लोहे […]
मामला जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मणपुर का है. हत्यारोपिताें ने अर्चना देवी की उस समय खंती से गोद कर हत्या कर डाली, जब वह अपने मकान में अकेली थी.
वह स्व गोपाल तिवारी की विधवा थी. उसके साथ उसकी छोटी पुत्री रिमझिम कुमारी रहती थी. रिमझिम 969 टीए कैंप में कांट्रैक्ट पर कार्यरत है. वह घटना के समय कैंप में ही थी. सुबह जब वह घर से निकली तो मां सही सलामत थी. परिजनों ने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है. घटना की सूचना पाते ही एएसपी हरिशंकर कुमार, इंस्पेक्टर सकलदेव यादव और थानाध्यक्ष विश्वबंधु घटना-स्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस के डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया, परंतु कोई सफलता नहीं मिल पायी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement