37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटवा में कई घर व गेहूं की फसल जली

फर्नीचर,बिजली के सामान सहित 5 लाख रुपये के क्षति की बात बताया है.

कोटवा . थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आग का रौद्र रूप देखने को मिला. कोटवा गांव में एक निर्माणाधीन घर के समीप से अचानक उठी लपटों ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया. देखते देखते कई फुस के घर जल गए और तेज हवा के कारण आग खेतों में फैल गई. हालांकि खेतों में गेंहू की फसलें कट चुकी थी. मामले में सूरज कुमार ने आवेदन देकर,घर में रखे फर्नीचर,बिजली के सामान सहित 5 लाख रुपये के क्षति की बात बताया है. वहीं बेलवा माधो गांव में अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल गये. इसमें रखे अनाज, फर्नीचर, भैंस बेच कर रखे 40 हजार नकद, जेवर, कपड़ा आदि जल गये. पीड़ितों ने बताया कि उनका लगभग पांच लाख की क्षति हुई है. पीड़ितों में बच्चा सिंह, मुन्ना सिंह, टूना सिंह, बालेश्वर सिंह, प्रकाश सिंह और विजय सिंह शामिल हैं. इधर बंगरा चौक के समीप स्थित एक लाइन होटल के पीछे खर पतवार से शुरू हुई आग देखते देखते गेंहू के खेतों में फैल गई. आग में कई एकड़ गेहूं की फसलें जल गई. जिन लोगों की फसलें जली है, उसमें गुड्डू चौधुर, पवन चौधुर, नीकु चौधुर ,रामेश्वर चौधुर तथा रविन्द्र चौधुर शामिल हैं. इधर बेलवा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप एनएच 27 पर अचानक आग की लपने उठने लगीं जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है. एनएच के दोनों तरफ पेट्रोल पंप है. हल्की अग्निशमन दस्ते ने आग पर समय रहते आग पर काबू पा लिया.उधर भोपतपुर में आग लगने से पियर पासवान, लालपरी देवी एवं बच्चन पासवान का घर जल गया.घर में रखे सभी समान के अलावे पियर पासवान का चार पहिया वाहन भी जल गया. इधर समाचार लिखे जाने तक एक और जगहों पोखरा पंचायत में आग लगने की सूचना मिली है.सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि अभी तक सात स्थलों पर आग लगी है. राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें